दिव्यांगजन के सम्मान में अम्बेडकर शिक्षा समिति की बैठक
दिव्यांगजन के सम्मान में अम्बेडकर शिक्षा समिति की बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : दिव्यांगों के हितों की सुरक्षा और सम्मान के लिए दिव्यांगों की बैठक कस्बे के वार्ड न.5 में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता भादर मल बसवाला ने की बैठक में दिव्यांग होली स्नेह मिलन एवं अम्बेडकर जयंती मनाने पर विचार किया गया कार्यक्रम आयोजन हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष परमानन्द रेगर, उपाध्यक्ष रणजीत वर्मा, कोषाध्यक्ष ऋषिकेश कुमावत, सचिव सीताराम पंवार, प्रवक्ता मुकेश लावा, मिडिया प्रभारी शिवकुमार सैनी, सदस्य रतिराम धानिया, हरद्वारी लाल गजराज, को बनाया गया सचिव सीताराम पंवार ने रेलपास, बस पास, बनाने की जानकारी देते हुए कहा दिव्यांग पर दया नहीं उसका सहयोग कर आगे बढ़या जासकता है साथ ही उन्हें रोजगार देने के उदेश्य से सरकारी अस्पताल, बस स्टेड, जैसे स्थानों के आगे ठेला खोका लगवाने हेतु आवंटन किया जाने की सरकार से मांग करने की बात कही साथ में कहा जिन दिव्यांगों को रोजगार करने अनुदान और लोन मिला है उन्हें रोजगार को आगे बढ़ाने का हेतु दुबारा लोन और अनुदान देने की जरुरत है। इस अवसर पर गुलाब सिंह, ग्यारसीलाल, हवा सिंह, निरंजन पंवार, संजय बालान सहित उपस्थित थे