[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ. दिनेश कुमार महाराजा कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल बने, दोरादास गांव का नाम किया रोशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डॉ. दिनेश कुमार महाराजा कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल बने, दोरादास गांव का नाम किया रोशन

डॉ. दिनेश कुमार महाराजा कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल बने, दोरादास गांव का नाम किया रोशन

जयपुर : दोरादास ग्राम में जन्मे पले बड़े हुए डॉ दिनेश कुमार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के महाराजा कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. दिनेश कुमार भौतिक शास्त्र विभाग में सहायक आचार्य है।उल्लेखनीय है कि डॉ. दिनेश कुमार शोध के लिए 15 से अधिक देशों में जा चुके हैं। डॉ. दिनेश कुमार मूलत: झुन्झुनूं जिले के दोरादास गांव के निवासी हैं। इनके पिता का नाम विश्वनाथ एवं माता का नाम सुमित्रा देवी है। बचपन से ही वो पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। तथा उनके मन में एक ललक रही है कि वो कुछ बनाकर दिखाएं इसी के लिए वो हमेशा अपने जीवन में जी जान से मेहनत करने में जुटे हुए हैं तथा उनकी मेहनत भी रंग ला रही है। आज वो वाइस प्रिंसिपल के पद पर पहुंचे हैं। वाइस प्रिंसिपल बनने पर डॉ दिनेश कुमार को दुधवा सरपंच मुंशी राम प्रिंसिपल राजेंद्र दोचानिया ब्रह्मानंद दोचानिया पूर्व एडिशनल डायरेक्टर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लीलाधर दोचानिया प्रिंसिपल जगदीप यादव कमांडेंट दिलीप कुमार अशोक कुमार हीरालाल मांगीलाल मिस्त्री उप जिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर बेगराज आर्य सुखदेव हवलदार रोशन लाल हवलदार ओमप्रकाश हवलदार हवा सिंह फकीरचंद दोचानिया बंशीधर मास्टर बिडदा राम दोरादास से शिवकरण जी पूर्व प्राचार्य, मोतीलाल जी सुबेदार, कुरङाराम जी धींवा, लोकेश सुमन, परमेश्वर शर्मा, अनिल कुमार सहित अनेक लोगों ने बधाईयाँ दी हैं।

Related Articles