देलसर धाम में नौ दिवसीय श्रीश्याम फागोत्सव और किसान मेला शुरू
संतों के सानिध्य और ढप की प्रस्तुतियों के बीच शुरू हुआ मेला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
देलसर, तोगड़ा कला :गांव में स्थित श्रीश्याम मंदिर और नेत दादा मंदिर में वार्षिक मेले का आयोजन शनिवार से शुरू हो गया। संतों के सानिध्य में श्रीश्याम फागोत्सव और किसान मेले का आयोजन शुरू किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय नाग पीठाधीश्वर श्री श्री विश्वंभरदास महाराज थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर कृष्णागिरी महाराज झज्जर, गणेशगिरी महाराज नीमा, तोगड़ा कलां सरपंच निशा देवी, पूर्व सरपंच संजीव कुमार, देलसर कलां श्याम मंदिर के महंत रोशनदास महाराज, सतवीर खीचड़, महेश बसावतिया, सुरेश झाझड़िया व नरेंद्र शर्मा आदि थे। कार्यक्रम के आरंभ में संतों ने फाल्गुन महीने के बारे में बताते हुए इस आयोजन की प्रशंसा की। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि श्रीश्याम फागोत्सव के साथ किसान मेले का आयोजन एक अच्छी सोच है। जिसके चलते इस नौ दिन के मेले में पूरा परिवार आकर मस्ती, शॉपिंग और किसान अपने उपकरणों को खरीद सकता है।
सरपंच निशा देवी ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक है। बात चाहे श्रीश्याम बाबा की हो या फिर नेत दादा की, इन सबसे हमारी आस्था जुड़ी है। आस्था ही हमें अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करती है। नौ दिनों तक हर दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वहीं बच्चे झूलों का और खाने के स्टॉलों का मजा ले सकेंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी किसानों के लिए कृषि संयंत्रों व उत्पादों की स्टॉलें भी लगाई गई है। आपको बता दें कि देलसर धाम का श्रीश्याम मंदिर और नेत दादा का मंदिर हजारों-लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। नेत दादा का वार्षिक मेला भी इस मौके पर चलेगा।