नवलगढ़ में किसानों ने किया प्रदर्शन:प्रस्तावित रेल लाइन को निरस्त करने की मांग, पुलिस से हुई नोंक झोंक
नवलगढ़ में किसानों ने किया प्रदर्शन:प्रस्तावित रेल लाइन को निरस्त करने की मांग, पुलिस से हुई नोंक झोंक

नवलगढ़ : सीमेंट फैक्ट्री गोठड़ा तक प्रस्तावित रेल लाइन को निरस्त करने के मांग को लेकर बुधवार को किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया। इससे पहले शहीद स्मारक से लेकर नवलगढ़ उपखंड कार्यलय तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। रैली निकालते हुए उग्र किसान उपखंड कार्यालय पहुंचे। जब उग्र किसानों ने कैंपस में जाने का प्रयास किया तो गेट पर पुलिस ने रोक दिया।
इसके बाद पुलिस से नोंक-झोक हुई और किसान अंदर घुस गए। किसानों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद किसानों ने सात सूत्री मांग व गोठड़ा तक प्रस्तावित रेल को निरस्त करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम ज्ञापन सौपा।
इस मौके पर जय किसान आंदोलन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश यादव, नरेंद्र कड़वाल, विजेंद्र काजला, मनोज कुमार सैनी, कैलाश यादव,कन्हैया लाल सैनी, रतनसिंह शेखावत,भूप सिंह गुर्जर,मामराज मुंड, रामवतार सैनी, किशोर,ताराचंद मील, बजरंग यादव, सुरेंद्र मुंड, बाबूलाल,शौकत अली, सुमित्रा देवी,शिला देवी,नाथी देवी,मंजू देवी,विमला,सुगना देवी,नानू देवी,बरजी देवी,शारदा देवी,सजना देवी,छोटी देवी,प्रभाती देवी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष किसान रैली में मौजूद थे।