
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकाश शर्मा
पचेरीकलां : पचेरी. पुलिस ने हथकड़ शराब बेचने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पथाना निवासी जिल्लेसिंह बावरिया को हथकड़ शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 4 मार्च 2024 को एएसआई नरेश कुमार को मुखबीर की सूचना मिली थी कि पथाना गांव में एक व्यक्ति हथकड़ शराब बेचने के फिराक में है। सूचना पर गठित टीम पथाना गांव पहुंची तो आरोपी जिल्लेसिंह पुलिस को देख कर फरार हो गया था। मौके से पुलिस ने दो लीटर हथकड़ शराब जब्त की थी।