स्कूल में साइकिल पाकर बेटियों में खुशी की लहर
स्कूल में साइकिल पाकर बेटियों में खुशी की लहर

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
डाडा फतेहपुरा (खेतड़ी) : खाखी बाबा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाडा फतेहपुरा में मंगलवार निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण समारोह का आयोजन हुआ । समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बाल कृष्ण जांगिड़ ने की । इस मौके पर विधालय में अध्यनरत 29 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई । समारोह में वीर सिंह निर्वाण, मोहन सिंह निर्वाण, देशराज सिंह निर्वाण, ओमप्रकाश नंबरदार, विनोद बागड़ी, पुरुषोत्तम लाल बागड़ी, विक्रम यादव, कपूर चंद मीणा, विक्रम ताखर विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर राजेश यादव, भूप सिंह सैनी, मुकेश दोराता, चंचल शर्मा, मंजू मीणा, सुमन यादव, उर्मिला राजवण सहित समस्त स्टाफ मौजूद था ।