डाक विभाग में विशेष शिविर का आयोजन:नया आधार बनाने और संशोधन का होगा कार्य, सुबह 9 से 4 बजे तक लगेगा शिविर
डाक विभाग में विशेष शिविर का आयोजन:नया आधार बनाने और संशोधन का होगा कार्य, सुबह 9 से 4 बजे तक लगेगा शिविर

नीमकाथाना : नीमकाथाना में नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें संशोधन करने के लिए अब किसी को परेशान नही होना पड़ेगा। इसके लिए डाक विभाग की ओर से मार्च महीने में विशेष शिविर का आयोजित किया जा रहा है।
नीमकाथाना डाकघर निरीक्षक पंकज कुमार सैनी ने बताया कि नीमकाथाना उपखंड के अंतर्गत आने वाले चिह्नित डाकघर नीमकाथाना, पाटन, थोई और अजीतगढ़ डाकघर में आधार कार्ड नामांकन और अपडेशन का कार्य हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। साथ ही जगह-जगह जा कर कैंप मोड में भी आधार कार्ड बनाए और अपडेट किए जाएंगे। इससे अगला कैंप दिनांक 14 मार्च को शाखा डाकघर सांवलपुरा तंवरान में लगाया जाएगा। निरीक्षक डाकघर ने बताया की डाकघरों में नया आधार निशुल्क बनाया जाएगा।
इसके लिए लगेगा शुल्क
संशोधन के फीस देनी होगी। जैसे-डेमोग्राफिक संशोधन (नाम ,जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल ) के लिए 50 रुपए और बायोमेट्रिक संशोधन ( फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो) के लिए 100 शुल्क जमा कराना होगा।