नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग:आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर महिलाएं सड़क पर उतरी
नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग:आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर महिलाएं सड़क पर उतरी

सादुलपुर(चुरू) : पांच दिन पूर्व एक घर में मुंबई की नाबालिग लड़की से प्रताड़ना करने के मामले में आज चौथे दिन भी कोई कार्रवाई नहीं होने से महिलाओं और आमजन में रोष व्याप्त है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज सेवी गायत्री पूनिया के नेतृत्व में महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।
गौरतलब है कि राजगढ़ में ग्यारह वर्षों से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित नाबालिग बच्ची का मामला 5 मार्च संज्ञान में आया था। बच्ची के माता-पिता की जानकारी नहीं है। शाम को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी गई थी। थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि सीडब्ल्यूसी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित बालिका के भी पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीडब्ल्यूसी की कमला ने बताया कि बच्ची का मेडिकल करवा दिया गया है। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए है।
इधर, महिलाओं का कहना है शनिवार शाम 7 बजे FIR की कॉपी नहीं दी गई। मामले में कार्रवाई नहीं होने रविवार को थाने के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी दी।