[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

32 आउट फिट में दिखे विरासत के खूबसूरत रंग:फैशन वीक में मुग़ल गार्डेन से इंस्पायरिंग कलेक्शन ,कॉलेज डायरेक्टर अर्चना सुराणा और रुमा देवी ने रैंप वॉक जरिये दिखाया महिला सशक्तिकरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

32 आउट फिट में दिखे विरासत के खूबसूरत रंग:फैशन वीक में मुग़ल गार्डेन से इंस्पायरिंग कलेक्शन ,कॉलेज डायरेक्टर अर्चना सुराणा और रुमा देवी ने रैंप वॉक जरिये दिखाया महिला सशक्तिकरण

32 आउट फिट में दिखे विरासत के खूबसूरत रंग:फैशन वीक में मुग़ल गार्डेन से इंस्पायरिंग कलेक्शन ,कॉलेज डायरेक्टर अर्चना सुराणा और रुमा देवी ने रैंप वॉक जरिये दिखाया महिला सशक्तिकरण

जयपुर : यूं तो महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है ,लेकिन जब बात महिलाओं की हो तो सशक्तिकरण की चर्चा महीनों और सालों तक रहती है । महिला सशक्तिकरण का ऐसा ही स्वरुप देखने को मिला फैशन शो के दौरान ,जहां महिलाओं ने खूबसूरत आउट फिट में अपनी सादगी और सुन्दरता को फैशन के माध्यम से मंच पर दिखाया ,जिसमें एक तरफ फैशन और ट्रेंड के रंग शामिल थे तो दूसरी ओर महिला शक्ति के रंग भी मौजूद थे । आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस की और से फैशन वीक का आयोजन किया गया । शनिवार को होटल मैरियट में आयोजित इस फैशन वीक में के स्टूडेंट्स ने द लस्टर स्टोरीज़ थीम कॉन्सेप्ट को रैंप पर ख़ूबसूरती से दर्शाया गया । फैशन डिजाइन के स्टूडेंट्स ने अपनी क्रिएटिविटी के साथ इनोवेटिव सोच को एक साथ क्राफ्ट के जरिए लोगों तक पहुंचाया । पिंक ,ऑरेंज,बुल ,ग्रे,सिल्वर के साथ समर लुक,पार्टी लुक कॉन्सेप्ट को रैंप पर उत़ारा । मॉडल्स ने म्यूजिक बीट पर कैटवॉक इंटरनेशनल लूक को दर्शाया । करीब 32 डिज़ाइनर वियर में स्टूडेंट्स सांस्कृतिक विरासत और व्यक्तिगत कथाओं के अनूठे मिश्रण को दर्शाया । जहां एक तरफ मॉडल्स रैंप वाक के जरिए स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी को रैंप पर प्रस्तुत करती नजर आयी वहीं दूसरी तरफ आर्च कॉलेज की डायरेक्टर अर्चना सुराणा और बाड़मेर की सोशल वर्कर रूमा देवी रैंप वॉक स्टूडेंट्स को प्रेरित करती नजर आई ।

यह कलेक्शन, थ्रेड्स ऑफ रिमेंबरेंस की थीम पर परिकल्पित किया गया है, जिसमें प्रत्येक आउटफिट में प्रभावशाली शख्सियतों और सांस्कृतिक विरासत को खूबसूरती से पिरोया गया है। मुगल गार्डेन से प्रेरणा लेते हुए, संग्रह में ऐसे परिधान शामिल थे जो डिज़ाइनर के जीवन में महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ अदृश्य संबंधों का प्रतीक थे, प्रत्येक सिलाई उनके प्रभाव को श्रद्धांजलि देती थी।

संग्रह में पुष्प रूपांकनों को भी शामिल किया गया है जो सकारात्मकता और भावुकता पैदा करते हैं, जो पुरानी यादों की सुंदरता से प्रेरित हैं। इसके अतिरिक्त अमूर्त प्रिंटों ने बैगा जनजाति की गोदना टैटू कला की सांस्कृतिक समृद्धि और परंपरा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह कलेक्शन अनुष्का खेमानी, माही गुप्ता, रूपल चौधरी, ऋषिका खुराना, देवाक्षी लाडीवाल और ईशा दुबे द्वारा क्यूरेट किया गया था। शो केस के लिए संगीत तन्मय सुराना द्वारा क्यूरेट किया गया था । आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिजनेस रचनात्मकता और नवीनता की सीमाओं को आगे बढ़ा रहा है, और अगली पीढ़ी के डिज़ाइनर को अपनी रचनाओं के माध्यम से संस्कृति, विरासत और मानवीय संबंध का जश्न मनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

Related Articles