[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेती के अध्ययन का किसानों के हित में करें उपयोग : सहारण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेती के अध्ययन का किसानों के हित में करें उपयोग : सहारण

खेती के अध्ययन का किसानों के हित में करें उपयोग : सहारण

चूरू : परियोजना निदेशक (आत्मा) चूरू की ओर से संचालित आदान विक्रेताओं के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा (देशी) के द्वितीय बैच का दीक्षान्त समारोह शनिवार को विधायक हरलाल सहारण विधायक के मुख्य आतिथ्य तथा प्रधान दीपचंद राहड़ की अध्यक्षता में परियोजना कार्यालय में आयोजित किया गया।

इस मौके पर विधायक सहारण एवं प्रधान दीपचंद राहड़ ने डिप्लोमा पूर्ण करने वाले 36 अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय कृषि प्रबन्ध संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र व मेडल्स वितरित किए। अपने उद्बोधन में सहारण ने कहा कि पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थी किसानों के हित में कार्य करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप कृषि आय दुगुनी करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य मात्र डिप्लोमा प्राप्त करना ही नहीं है, सभी आदान विक्रेताओं को सरकार की मन्शा के अनुरूप पैरा एक्सटेंशन वर्कर के रूप में कार्य करना होगा। कृषि विकास के दृष्टिगत डिप्लोमा प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थी केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओं का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधान पंचायत समिति चूरू दीपचन्द राहड़ ने इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम को कृषक हित में मील का पत्थर बताते हुए कृषि विभाग से इस पाठ्यक्रम की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाने की अपील की ताकि कृषि परिवारों से जुडे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें एवं उन्नत कृषि तकनीक किसानों तक सुगमता से पहुचें।

उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा दीपक कपिला ने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 साप्ताहिक व 8 क्षेत्र भ्रमण में भाग लेने के बाद राष्ट्रीय कृषि प्रबंधन संस्थान हैदराबाद द्वारा राज्य कृषि प्रंबधन संस्थान दुर्गापुरा जयपुर के माध्यम से आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने का पात्र होता है। इस पाठ्यक्रम में 40 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 36 ने सफलतापूर्वक डिप्लोमा प्राप्त किया है।

पाठ्यक्रम के फैसीलिटेटर अभय कुमार जैन ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कृषि अधिकारी कविता बुडानिया, अनुपम महर्षि व बसन्त गहलोत ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस पाठ्यक्रम में पवन कुमार अग्रवाल ने प्रथम, सुरेश कुमार कस्वां ने द्वितीय तथा जुगलकिशोर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किये। सहायक निदेशक कृषि कुलदीप शर्मा, रामस्वरूप व मदनलाल ने आयोजकीय भागीदारी निभाई।

Related Articles