[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीकानेर में हेयर कट करवाने दुकान पहुँचे CM:हंसी मजाक करते हुए की बातचीत, अर्जुनराम और सुमित भी रहे साथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बीकानेरराजस्थानराज्य

बीकानेर में हेयर कट करवाने दुकान पहुँचे CM:हंसी मजाक करते हुए की बातचीत, अर्जुनराम और सुमित भी रहे साथ

मुख्यमंत्री बनने के बाद से सीएम कई बार अपनी सादगी दिखा चुके हैं। कल भी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बीकानेर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक आम सैलून में पहुंचकर उसके व्यापार की जानकारी ली और वहां बाल भी सेट करवाए।

बीकानेर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार देर रात बीकानेर की कृषि उपज मंडी के सामने स्थित श्री मालचंद मारू के हेयर सैलून में पहुंचकर उसकी हौसला अफजाई की। मारू ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण प्राप्त किया था।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहाँ पर अपने बाल बनवाए और हल्का हेयर कट भी करवाया। मुख्यमंत्री इस दौरान हास परिहास भी करते नज़र आये। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा भी उनके साथ थे।

मारू ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बताया कि उसने वर्ष 2010 में एक स्ट्रीट वेंडर के तौर पर हेयर सैलून खोली थी। वर्ष 2019 में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर प्रारंभ पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण प्राप्त किया। कोरोना संक्रमण जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार द्वारा प्राप्त सहायता उसके लिए बड़ा संबल बनी थी। उन्होंने बताया कि पहले ऋण की सभी किश्तें समय पर चुका देने के कारण दूसरे चरण में उन्हें बीस हजार रुपए का ऋण मिला। जिससे उसकी दुकान और अधिक सुगमता से चल रही है। उसने पीएम स्वनिधि योजना की प्रसंशा की और कहा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह योजना बेहद लाभदायक साबित हुई है। मालचंद ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत भी उसका पंजीकरण हो चुका है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उसे बधाई दी और ग्राहक की कुर्सी पर बैठक उसकी हौंसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने मालचंद के पिता से भी मुलाकात की ।

Related Articles