[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फाइनेंस कंपनी लूटने आए बदमाशों ने फायरिंग की:ब्रांच मैनेजर ने गेट बंद कर लूट होने से बचाई, सीसीटीवी में दिखे नकाबपोश बदमाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

फाइनेंस कंपनी लूटने आए बदमाशों ने फायरिंग की:ब्रांच मैनेजर ने गेट बंद कर लूट होने से बचाई, सीसीटीवी में दिखे नकाबपोश बदमाश

फाइनेंस कंपनी लूटने आए बदमाशों ने फायरिंग की:ब्रांच मैनेजर ने गेट बंद कर लूट होने से बचाई, सीसीटीवी में दिखे नकाबपोश बदमाश

सीकर : बस स्टैंड के पास हाउसिंग बोर्ड में स्थित एक प्राइवेट कंपनी को लूटने आए तीन बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और मौके से भाग गए। फायरिंग में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र की है।

उद्योग नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि बुधवार देर शाम को लूट के इरादे से बस डिपो के पास स्थित भारत फाइनेंस प्राइवेट कंपनी में तीन नकाबपोश बदमाश बिना नंबरों की बाइक पर सवार होकर आए थे। जिनमें से एक बदमाश कंपनी के ऑफिस में घुसा तो ब्रांच मैनेजर को लूट का शक हुआ। जिसके बाद मैनेजर ने अंदर से गेट बंद कर लिया। इस दौरान बदमाशों ने ऑफिस के शीशे पर एक राउंड फायर किया और भाग गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश फायरिंग कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। बदमाश कंपनी को लूटने के लिए आए थे लेकिन ब्रांच मैनेजर की सूझ-बूझ से फाइनेंस कंपनी लूटने में नाकामयाब रहे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

Related Articles