‘कमर में हाथ डालकर अपनी तरफ खींचता था गंदा प्रोफेसर’:कहता- फादरली टच है डोंट वरी; इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की छात्राएं बोलीं- जिसने फील किया, उसे मालूम है
'कमर में हाथ डालकर अपनी तरफ खींचता था गंदा प्रोफेसर':कहता- फादरली टच है डोंट वरी; इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की छात्राएं बोलीं- जिसने फील किया, उसे मालूम है

जोधपुर : राजस्थान के प्रतिष्ठित मगनीराम बांगड़ मेमोरियल (MBM) इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के गंदे प्रोफेसर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस में बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान कई अन्य छात्राओं ने प्रोफेसर की गंदी हरकतों का खुलासा किया। एक स्टूडेंट ने प्रोफेसर की कारस्तानी बयां करते हुए बताया कि वह फादरली टच के बहाने सेक्शुअली हैरेस करता था। उसने मेरी मर्जी के बिना मेरे कंधे और कमर पर छुआ।
आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के प्रोफेसर पुलकित गुप्ता पर छात्राओं से छेड़छाड़ के संगीन आरोप हैं। आज कॉलेज कैम्पस में ABVP ने प्रदर्शन किया। मांग थी कि अब तक 38 स्टूडेंट्स शिकायत कर चुके हैं, लेकिन गंदे प्रोफेसर पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।

मेरी परमिशन के बिना गलत ढंग से छूता था
छात्रा ने बताया- जुलाई, 2023 की बात है। ये सब तभी से शुरू हुआ था। मैं कहीं भी खड़ी होती थी तो प्रोफेसर अचानक आकर गलत तरीके से छूने लगता था। उसका तरीका बहुत भद्दा था। उस समय मैं कुछ नहीं कर पाई। मुझे लड़की होने के नाते कई चीजों से गुजरना पड़ता और मुझे जज भी किया जा सकता था। लेकिन, आज जब सभी स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत की तो मैंने भी अपनी बात बताने का स्टैंड लिया है।
छात्रा ने कहा- उसने मेरी परमिशन के बिना मुझे हाथ लगाया… क्लास में सबके सामने बदतमीजी से पेश आता था। एज ए प्रोफेसर आप किसी भी अडल्ट को ऐसे बिना उसकी परमिशन के हाथ नहीं लगा सकते। और, ये तो बिल्कुल नहीं कहते कि इसमें कुछ गलत नहीं है। जिसने फील किया उसे गलत लगा है.. मुझे गलत लगा है… गंदे तरीके से टच करने के बाद बोलता है कि फादरली टच है डाेंट वरी। हमें भी पता है कि फादरली टच क्या होता है और कैसे होता है।

कमरे में अकेले रखने की कोशिश करता था
छात्रा ने आपबीती बताते हुए कहा- वह हमें कमर में हाथ डाल कर अपनी ओर खींचता था। कंधे, कमर और कहीं पर भी बिना परमिशन के टच कर देता था। रूम में अकेले रखने की कोशिश करता। हम किसी को बुलाते तो उस पर गुस्सा हो जाता था। चिल्लाने लगता और उसे कमरे से बाहर भेज देता था।
इसी को लेकर आज हम सभी कॉलेज में आई हैं और प्रोफेसर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है। छात्राओं ने कहा कि प्रोफेसर के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई की जाए। आज वह हमारे साथ कर रहा है, कल वह हमारी जूनियर के साथ करेगा। आज हमारे सीनियर हमारे साथ खड़े हैं। कल हम हमारी जूनियर्स के साथ खड़े होंगे। ऐसा ही चलता रहेगा, जब तक उसे यूनिवर्सिटी से ही नहीं हटा दिया जाता।
स्टूडेंट्स का कहना है कि हमने सब कुछ लिखकर दे दिया, लेकिन पुख्ता कार्रवाई नहीं हो रही है। हम उसे अपने डिपार्टमेंट में नहीं चाहते हैं। ऐसे आदमी का कोई भरोसा नहीं है। वह कुछ समय बाद फिर दूसरे स्टूडेंट्स के साथ ऐसा करेगा। उसकी गारंटी कौन लेगा।

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में छात्राओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला उजागर होने पर प्रबंधन ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद आर्किटेक्चर विभाग के प्रोफेसर पुलकित गुप्ता को निलंबित कर दिया। अभी जांच जारी है, लेकिन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट प्रोफेसर के टर्मिनेशन को लेकर अड़े हुए हैं। उनको इसके लिए विभिन्न छात्र संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है।