जेजेटी के तीन विद्यार्थियों का दिल्ली पुलिस में चयन
जेजेटी के तीन विद्यार्थियों का दिल्ली पुलिस में चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबड़े वाला विश्वविद्यालय में अध्ययनरत तीन विद्यार्थियों का दिल्ली पुलिस में चयन हुआ है जानकारी देते हुए डिफेंस कोच सहीराम ने बताया कि चयन होने वाले विद्यार्थियों में अरुण कुमार पुत्र ओंकार सिंह गांव कोलिंडा, पूनम कुमारी, प्रीति कुमारी पुत्री रामजीलाल गांव शेखसर जो दोनों सगी बहनें हैं को एक साथ दिल्ली पुलिस में नौकरी मिली है इस सफलता के बाद चेयरपर्सन डॉ.विनोद टिबडेवाला ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गौरतलब है कि इससे पूर्व भी अग्नि वीर के लिए जेजेटी के 6 बच्चों का भारतीय सेना के लिए चयन हुआ था।
इस अवसर पर जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ.देवेंद्र सिंह ढुल, रजिस्ट्रार डॉ.अजीत कासवान, डॉ.मधु गुप्ता, डॉ.अमन गुप्ता, पीआरओ डॉ.रामनिवास सोनी आदि मौजूद थे