[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रदेश सरकार हर क्षेत्र के उत्कृष्ट विकास के लिए संकल्पित : सहारण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रदेश सरकार हर क्षेत्र के उत्कृष्ट विकास के लिए संकल्पित : सहारण

विधायक हरलाल सहारण ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन, दी योजनाओं की जानकारी, आवश्यक रूप से पंजीकरण की  अपील

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित इंद्रमणी पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान चूरू विधायक हरलाल सहारण, वासुदेव चावला, नगरपरिषद् आयुक्त अभिलाषा सिंह, विमला गढ़वाल, अभिषेक चोटिया, नरेन्द्र कंवल, सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, मदन गोपाल बालाण, राजेश माटोलिया सहित मंचस्थ रहे।

विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि यह संकल्प यात्रा देश को विकसित बनाने की संकल्प यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में लोकहित के कार्यों से विकसित राष्ट्र की परिकल्पना साकार होगी।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य वंचित व पात्र लाभार्थियों तक केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। प्रदेश सरकार ने इस दिशा में शिविरों के आयोजन से समाज के बहुत बड़े वर्ग को लाभान्वित किया है। प्रदेश सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने के लक्ष्य के साथ हर क्षेत्र के उत्कृष्ट विकास के लिए संकल्पित है।

वासुदेव चावला ने कहा कि केन्द्र सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल योजनाओं का समुचित लाभ उठाएं तथा अपने परिवेश के लोगों को भी प्रेरित करें और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने शिविर में शामिल योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा विमला गढ़वाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के दौरान विधायक सहारण सहित अतिथियों ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को लाइसेंस प्रदान किए तथा बालक -बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान सुरेश मिश्रा, पार्षद अनवर थीम, ममता जोशी, लिलाधर शर्मा, लिखमीचन्द प्रजापत, राकेश औझा, ओम इन्दोरिया, विजय बावलिया, सुनीता प्रजापत, शोभा चौधरी, ममता जोशी, मोहन गढ़वाल, सचिन जांगिड़, गोगराज सैनी, राजेश माटोलिया, सम्पत सारस्वत, संतोष महनसरिया, प्रमेश्वर तिवाड़ी, अनिल अजाड़ीवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles