रेल ठहराव के लिए लोकसभा सांसद को दिया ज्ञापन
रेल ठहराव के लिए लोकसभा सांसद को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
फतेहपुर शेखावाटी (सीकर) : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा फतेहपुर में रेलवे लोकार्पण कार्यक्रम में जाकर सांसद महोदय को दिया ज्ञापन। साप्ताहिक ट्रेन ट्रेन संख्या 22621 रामेश्वर से कन्याकुमारी तक हमारे फतेहपुर ठहराव के लिए लोकसभा सांसद महोदय झुंझुनू जिला से नरेंद्र जी खीचड़ को दिया ज्ञापन।
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट फतेहपुर प्रभारी राजकुमार सैनी ने बताया फतेहपुर की आमजन की आबादी आसपास के गांव की संख्या मंडावा रामगढ़ फतेहपुर लगभग 6 लाख की आबादी है। यह ट्रेन धार्मिक स्थलों पर आवागमन वह फतेहपुर हेरिटेज की होने के नाते फतेहपुर से गुजरने वाली ट्रेन सभी धार्मिक स्थलों पर जाती है इसलिए ठहरने की लिए दिया ज्ञापन। उपस्थित रहे लोक सेवा ज्ञान में ट्रस्ट के रामगढ़ प्रभारी प्रशांत जोशी फतेहपुर मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा फतेहपुर प्रभारी राजकुमार सैनी संरक्षक दिनेश जी वह रामकरण वर्मा आदि लोगों उपस्थित हुए।