[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मन की बाता सांवरिया ने आज सुना के देख ले सुनसी सुनसी संवारियों तू टेर लगा के देख ले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

मन की बाता सांवरिया ने आज सुना के देख ले सुनसी सुनसी संवारियों तू टेर लगा के देख ले

श्याम ताली कीर्तन मंडल नवलगढ़ द्वारा 133 वा कीर्तन हुआ आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : श्री श्याम ताली कीर्तन मंडल नवलगढ़ द्वारा घर-घर किए जा रहे ताली कीर्तन का 133 वा आयोजन कल चुणा चौक स्थित शिव शक्ति परिवार में आयोजित हुआ बाबा का भव्य दरबार सजाया गया ज्योत प्रज्वलित कर कर कीर्तन शुरू किया गया मंडल के सेवक विशाल पंडित गणेश शर्मा दिनेश शर्मा लता भगत ने कीर्तन की शुरुआत गजानंद महाराज पधारो, से की उसके बाद आसरो बालाजी म्हाने थारो थे कष्ट निवारो, ल्याया कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से, अब तो आज करके बाबा लीले सवारी रे तेरे होता विपदा किया पड़ गई भारी रे, मन की बाता सांवरिया ने आज सुना के देख ले, पाछा जाता सांवरा म्हारा जी दुख पाव जी सांवरिया ओ जी म्हारा नटवर नागरिया भक्तो के क्यू नही आयो जी ओजी ओ मिजाजी म्हारा सांवरिया थारी बाबा ओल्यो आव बेगा आओ जी सांवरा, धन घड़ी धन भाग्य हमारे लीले चढ़ श्री श्याम पधारे करो स्वागत बाबा को, फागण को महीनो लिख दिन्यो बाबा जी के नाम, खाटू को श्याम रंगीलो जी खाटू को, आदि अनेक प्रस्तुति दी पुजारी शेखर शर्मा पंडित भानु शर्मा चंदा देवी कृष्णा मुरारका हरनंद शर्मा अनुज शर्मा राजपाल विजय ने भट्ट एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी धमाल पर नाच कर ताली कीर्तन कर श्रद्धालुओं ने बाबा को रिझाया आरती कर प्रसाद वितरण किया। नरसिंह भैरव धाम के महंत अरुण कुमार गौड़ का सानिध्य मिला।

इस अवसर पर घनश्याम लालजी शर्मा लक्ष्मीकांत विशाल राहुल सचिन दीपक सर्वेश रोहित अभिषेक अंश नर्बदा देवी जमना देवी विमला देवी लोचन देवी ममता देवी ममता शर्मा बिंदु पाटोदिया सीमा चेजारा सलोचना देवी कंचन कालू पोदार अमित शर्मा संगीता शर्मा कृतिका सत्येन दाधीच राजू जांगिड़ भाग लिया

Related Articles