[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

UP में पेपर लीक के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द:6 महीने में फिर एग्जाम; 60 हजार पद, 48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

UP में पेपर लीक के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द:6 महीने में फिर एग्जाम; 60 हजार पद, 48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी

UP Police Bharti : यूपी पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने की चर्चाओं से मेहनत करने वालों का सपना टूट गया था। अब उन्होंने सरकार के फैसला का स्वागत किया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि फिर से परीक्षा के लिए सही ढंग से मेहनत करने का मौका मिलेगा।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक होने का आरोप लगाकर पूरे प्रदेश में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद शनिवार 24 फरवरी को यूपी सरकार ने परीक्षा कैंसिल का फैसला लिया। 6 महीने में फिर से परीक्षा होगी। 17 और 18 फरवरी को यूपी के 75 जिलों में परीक्षा हुई थी। इसमें 48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।

पुलिस भर्ती में 60 हजार 244 पद थे। परीक्षा के दौरान 287 सॉल्वर और उनकी गैंग से जुड़े लोग पकड़े गए थे। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुपों में सर्कुलेट हो रहा था। आरोप था कि टेलीग्राम पर 100-100 रुपए में परीक्षा के पेपर बेचे गए।

इसके बाद भी परीक्षा आयोजित कराई गई। पेपर लीक को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड को 1500 शिकायतें मिली थीं। अब सवाल उठ रहा है कि सरकार परीक्षा भर्ती बोर्ड से जुड़े किन अधिकारियों पर गाज गिराती है? पुलिस भर्ती परीक्षा में लीक हो सकता है। इसका खुलासा दैनिक भास्कर ने परीक्षा से 14 दिन पहले ही कर दिया था।

अखिलेश बोले-सरकार की नौकरी देने की नीयत नहीं

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बहराइच में कहा कि सरकार की नौकरी देने की नीयत नहीं थी। सरकार अगर नौकरी देना चाहती तो जब पहला पेपर लीक हुआ था तभी सरकार सख्ती से कार्रवाई करती और उसका परिणाम यह होता कि कोई पेपर लीक नहीं होता… नौजवानों के सपनों के साथ यह सरकार खिलवाड़ कर रही है…”

ये बोले युवा…

– वर्दी पहनने के लिए दिन-रात परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन जैसे ही पेपर लीक होने की सूचना प्राप्त हुई, मन बहुत दुखी हुआ, लेकिन अब सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का यह फैसला बहुत अच्छा लिया है। – अनुज

– पिछले छह माह से परीक्षा की तैयारी कर रहा था, उम्मीद थी कि इस बार पुलिस में जाने का सपना पूरा हो जाएगा, लेकिन पेपर लीक होने पर सपना टूट गया था, अब सरकार के परीक्षा रद्द करने से फिर से बहुत से युवाओं को मौका मिलेगा। – सौरभ

– शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, इस बार सरकार को उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा नकलविहीन करानी होगी, वरना कमजोर अभ्यर्थी फिर से पेपर लीक के माध्यम से मेहनत करने वालों को पीछे छोड़ देंगे। – अनुज

– परिवार का सपना है कि बेटा पुलिस में भर्ती होकर देश व समाज की सेवा करें, इसलिए दिन-रात कड़ी मेहनत की थी, पेपर बहुत अच्छा गया था, लेकिन शिक्षा माफिया ने पेपर लीक कराकर सारी मेहनत पर पानी फेरने का काम किया था, सरकार का यह निर्णय बिल्कुल सही है, इस बार ओर अच्छी ढंग से मेहनत कर सकेंगे। – प्रयास मलिक

– सरकार ने परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी, फिर भी पेपर लीक हो गया, जो मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सही नहीं था, अब फिर से पढ़ने वाले युवा पेपर के लिए मेहनत कर सकते है, अब इस बार परीक्षा सही ढंग से संपन्न हो जाए। – शुभांशु तेवतिया

– पेपर आउट होने से मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों का पुलिस में जाने का सपना कैसे पूरा होता, अब सरकार ने पेपर रद्द कर दिया है तो बहुत ठीक हुआ। अब फिर से मेहनत कर सकेंगे। – जतिन

– 300 अंकों का पेपर था और 150 सवाल थे, एक प्रश्न दो नंबर का था। मेरा पेपर 110 नंबरों का सही हुआ था, पूरी उम्मीद थी, लेकिन पेपर लीक से उम्मीद टूट गई थी। क्योंकि पेपर लीक होने का फायदा बिना पढ़ने वाले अभ्यर्थियों को ज्यादा मिलता, मेहनत करने वाले युवा निराश थे, सरकार का निर्णय ही है। – शुभम पंवार

– सरकार ने युवाओं के हित में यह निर्णय लिया है, क्योंकि बहुत से युवाओं का पेपर अच्छा हुआ था, उन्हें पेपर पास होने की उम्मीद थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उम्मीदों पर पानी फिर गया था। – सोनी तोमर

– घर पर पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग भी कर रहे थे, पेपर बहुत अच्छा गया था, लेकिन जैसे ही पेपर आउट होने की सूचना प्राप्त हुई, तभी दुख हुआ, सरकार का यह निर्णय सही है। – शरद तोमर

– पेपर बहुत आसान था, इसलिए 130 नंबरों का पेपर हुआ था, पूरी उम्मीद थी कि इस बार पुलिस में भर्ती हो जाएंगे, लेकिन पेपर लीक ने सपना तोड़ दिया था, अब फिर से मेहनत करेंगे। सरकार को इस बार सख्ती से पेपर कराना चाहिए, ताकि इस बार पेपर लीक न हो। – मुकुल तोमर

 

Related Articles