UP में पेपर लीक के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द:6 महीने में फिर एग्जाम; 60 हजार पद, 48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी
UP Police Bharti : यूपी पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने की चर्चाओं से मेहनत करने वालों का सपना टूट गया था। अब उन्होंने सरकार के फैसला का स्वागत किया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि फिर से परीक्षा के लिए सही ढंग से मेहनत करने का मौका मिलेगा।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक होने का आरोप लगाकर पूरे प्रदेश में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद शनिवार 24 फरवरी को यूपी सरकार ने परीक्षा कैंसिल का फैसला लिया। 6 महीने में फिर से परीक्षा होगी। 17 और 18 फरवरी को यूपी के 75 जिलों में परीक्षा हुई थी। इसमें 48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।
पुलिस भर्ती में 60 हजार 244 पद थे। परीक्षा के दौरान 287 सॉल्वर और उनकी गैंग से जुड़े लोग पकड़े गए थे। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुपों में सर्कुलेट हो रहा था। आरोप था कि टेलीग्राम पर 100-100 रुपए में परीक्षा के पेपर बेचे गए।
इसके बाद भी परीक्षा आयोजित कराई गई। पेपर लीक को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड को 1500 शिकायतें मिली थीं। अब सवाल उठ रहा है कि सरकार परीक्षा भर्ती बोर्ड से जुड़े किन अधिकारियों पर गाज गिराती है? पुलिस भर्ती परीक्षा में लीक हो सकता है। इसका खुलासा दैनिक भास्कर ने परीक्षा से 14 दिन पहले ही कर दिया था।
#WATCH बहराइच, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार की नौकरी देने की नीयत नहीं थी, सरकार अगर नौकरी देना चाहती तो जब पहला पेपर लीक हुआ था तभी सरकार सख्ती से कार्रवाई करती और उसका परिणाम यह होता कि कोई पेपर लीक नहीं होता… नौजवानों के सपनों के साथ यह… pic.twitter.com/uXenrUGTOb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बहराइच में कहा कि सरकार की नौकरी देने की नीयत नहीं थी। सरकार अगर नौकरी देना चाहती तो जब पहला पेपर लीक हुआ था तभी सरकार सख्ती से कार्रवाई करती और उसका परिणाम यह होता कि कोई पेपर लीक नहीं होता… नौजवानों के सपनों के साथ यह सरकार खिलवाड़ कर रही है…”
ये बोले युवा…
– वर्दी पहनने के लिए दिन-रात परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन जैसे ही पेपर लीक होने की सूचना प्राप्त हुई, मन बहुत दुखी हुआ, लेकिन अब सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का यह फैसला बहुत अच्छा लिया है। – अनुज
– पिछले छह माह से परीक्षा की तैयारी कर रहा था, उम्मीद थी कि इस बार पुलिस में जाने का सपना पूरा हो जाएगा, लेकिन पेपर लीक होने पर सपना टूट गया था, अब सरकार के परीक्षा रद्द करने से फिर से बहुत से युवाओं को मौका मिलेगा। – सौरभ