उदयपुरवाटी में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया:छात्र संगठन SFI ने किसान विरोधी नितियों को लेकर जताया आक्रोश
उदयपुरवाटी में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया:छात्र संगठन SFI ने किसान विरोधी नितियों को लेकर जताया आक्रोश

उदयपुरवाटी : सरकारी कॉलेज के सामने शनिवार को छात्र संगठन एसएफआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया।
जानकारी के अनुसार सरकारी कॉलेज गेट के सामने छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। उन्होंने किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा की गई करवाई का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसएफआई तहसील अध्यक्ष कैलाश सुईवाल ने कहा कि 2021 में किसान आंदोलन के दौरान 700 किसानों की शहादत के बाद मोदी सरकार ने किसानों के साथ जो वादे किए थे, उन वादों को याद दिलाने के लिए देश के तमाम किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था। बीजेपी सरकार ने किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर सील कर दिए।
हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों पर लाठियां और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। तहसील महासचिव अंकित काटिवाल ने कहा कि किसानों को बॉर्डर पर रोक कर सरकार ने एक प्रकार से लोकतंत्र की हत्या है। इस मौके पर तहसील उपाध्यक्ष शिवा वर्मा, अंकित कनवा, समीर अली, अनिल सैनी, सुमित चौधरी, संदीप सैनी, आशीष, रचना सैनी, मोनिका सैनी, अनिशा, अनिता, सीमा सैनी आदि मौजूद थे।