गोरीर में वृहद डाक मेले का आयोजन
गोरीर में वृहद डाक मेले का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : खेतड़ी नगर उपमंडल के शाखा डाकघर गोरीर में विभाग एक सेवाएं अनेक के अंतर्गत वृहद जीडाक मेले का आयोजन शुक्रवार 23 फरवरी को किया गया। इस मेले में पीएलआई, आरपीएलआई, इंडेक्सिंग, आईपीपीबी, आधार एनरोलमेंट और अपडेशन स्पीड पोस्ट रजिस्टर्ड डाक बुकिंग सहित अनेक कार्य किए गए। शाखा डाकपाल हरकेश ने बताया कि मेले में ग्रामीण लोगों का डाटा बेस तैयार किया गया। जिसके तहत ग्राम के अधिक से अधिक लोगो के मुख्य द्वार पर नाम पते और मोबाइल नंबर नोट किए गए। मेले खेतड़ीनगर निरीक्षक मुकेश सोनी, मेलओवरसियर रमेश कुमार मौजूद रहें।
इस कार्यक्रम में देवेंद्र शर्मा, जले सिंह, पूरन सिंह, होशियार सिंह, सीताराम शर्मा, हरकेश ज्योति, लालाराम, नवीन कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।