बबलू चौधरी इथोपियन दूतावास में सम्मानित:पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान, इथोपिया के राजदूत ने किया सम्मानित
बबलू चौधरी इथोपियन दूतावास में सम्मानित:पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान, इथोपिया के राजदूत ने किया सम्मानित

झुंझुनूं : झुंझुनूं के सामाजिक कार्यकर्ता बबलू उर्फ निषित कुमार को इथोपियन दूतावास में सम्मानित किया है। उन्हें ये सम्मान पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला है। निषित उर्फ बबलू झुंझुनू शहर के बीचों बीच स्थित बीहड़ स्थान को इको टूरिज्म स्पेस के रूप में बसाने का बेहतरीन प्रयास कर रहे है। इनका यह प्रयास आगामी 10 सालों में शहरी विकास की ओर अपने विजन के लिए अग्रसर है। इसके साथ ही वह झुंझुनू में स्थित पहाड़ व पर्यावरण को लेकर भी कई परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। बबलू पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 100 से ज्यादा ट्राई साइकिल वितरित कर चर्चा में रहे। लगभग 17 गौशालाओं को 55 लाख की आर्थिक मदद की है। इसके अलावा अपने गांव में खुद की 6 बीघा जमीन दान कर अस्पताल का निर्माण करा रहे हैं। लंपी जैसी महामारी के समय पर भी गौशालाओं में 13 लाख का पैकेज अपने स्तर पर देते हुए संवेदनशीलता का उदाहरण दिया था।