[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप, बगड़ में दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बगड़राजस्थानराज्य

पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप, बगड़ में दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन

पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप, बगड़ में दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

बगड़ (झुंझुनूं) : पिरामल फाउंडेशन देश के अनेक प्रदेशों में शिक्षा, स्वास्थ, जल, आदि के क्षेत्रों में अपने योगदान देती आई है और अपने नवाचारों और लोगों के परस्पर सहयोग से देश को एक आदर्श इकाई के रूप में आगे बढाने में अपनी भूमिका निभाती रही है। इसी क्रम में पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप, बगड़ में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमोरी यूनिवर्सिटी से आये प्रोफ़ेसर लोबसंग तेनजिंग एवं राजस्थान शिक्षा विभाग से अधिकारीगण एवं देश के विभिन्न राज्यों से आये पदाधिकारियों सहित पिरामल फाउंडेशन के विभिन्न कार्मिकों ने भाग लिया। इस दो-दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, पधारे अतिथियों एवं प्रतिभागीयों ने विद्यालय एवं समुदाय, रोल-प्ले, प्रदर्शनी, और बड़े समूह चर्चाओं में भाग लिया।

प्रथम दिवस में एमोरी विश्वविद्यालय से पधारे अतिथियों ने भरोंदाकलां के बच्चों, शिक्षकों एवं समुदाय के साथ सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षण कार्यक्रम के अनुभवों एवं हो रहे बदलावों को समझा। अतिथियों के समक्ष किठाना गाँव के बच्चों द्वारा भावनाओं की समझ एवं नियंत्रण पर रोल प्ले का शानदार प्रस्तुतीकरण किया। दुसरे दिन पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप बगड़ में विभिन्न राज्यों में हो रहे कार्य की प्रदर्शनी लगाई गई एवं सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागियों ने अपने विचारों एवं अनुभवों को साझा किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षण के महत्व को बढ़ावा देना और इसके लिए अनुभव एवं विचारों का आदान प्रदान करना था। अतिथियों ने कार्यक्रम में टीम के प्रयासों और किए जा रहे प्रभावशाली कार्यों की सराहना की।

Related Articles