[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बांध टूटा, सालासर हाईवे पर जमा हुआ पानी:सरपंच बोले- करीब 30 साल से यही हालात, पहले भी फसल हो चुकी खराब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बांध टूटा, सालासर हाईवे पर जमा हुआ पानी:सरपंच बोले- करीब 30 साल से यही हालात, पहले भी फसल हो चुकी खराब

बांध टूटा, सालासर हाईवे पर जमा हुआ पानी:सरपंच बोले- करीब 30 साल से यही हालात, पहले भी फसल हो चुकी खराब

सीकर : सीकर शहर के वार्ड 18 के पास सुंदरनगर में आज गंदे पानी का बांध टूट गया। इस कारण गंदा पानी पास से गुजर रहे सालासर हाईवे पर आ गया। करीब 10 दिन पहले भी बांध दूसरी साइड से टूटा था। इसके चलते लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो गई थी। आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि सालों से यह समस्या चली आ रही लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है।

सरपंच मोहनलाल बाजिया ने बताया कि 10 दिन पहले बांध खेतों की तरफ से टूटा था। तब किसानों की लाखों रुपए की फसल खराब हुई थी। जिसके बाद आज वापस सुबह सड़क की तरफ से बांध टूट गया। करीब 30 साल से यही हालात है। नगर परिषद को इस बारे में अवगत करवाते हैं तो वह बांध के पास मिट्टी डालकर चले जाते हैं। आज तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है।

मोहनलाल ने बताया कि सुबह इस संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों को फोन भी किया। लेकिन उन्होंने फोन ही रिसीव किया। इलाके के ही रहने वाले किसान मुन्नाराम ने बताया कि उनका खेत बांध के पास ही है। कई बार बांध टूटने के चलते गंदा पानी उनके खेत की तरफ आ गया। जिससे उन्हें अबतक 30 लाख से ज्यादा रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में उन्हें उचित मुआवजा भी मिलना चाहिए।

Related Articles