[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गौ संवर्धन संस्थान के संस्थापक व भाजपा नेता प्रवीण स्वामी ने एक हफ्ते में किया तीन निर्धन कन्याओं का कन्यादान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

गौ संवर्धन संस्थान के संस्थापक व भाजपा नेता प्रवीण स्वामी ने एक हफ्ते में किया तीन निर्धन कन्याओं का कन्यादान

गौ संवर्धन संस्थान के संस्थापक व भाजपा नेता प्रवीण स्वामी ने एक हफ्ते में किया तीन निर्धन कन्याओं का कन्यादान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

सुरजगढ : गौ संवर्धन संस्थान के कार्यकर्ता संजय स्वामी वार्ड नंबर तीन से पार्षद दीपिका नायक राहुल जैदिया की सुचना पर नायक परिवार की दो बेटियों को अपनी बेटी बनाकर प्रवीण स्वामी ने सपत्नी कंचन स्वामी के साथ बेटियों का किया कन्या दान ज्ञात रहे इससे पहले भी 12-2-2024 को एक नायक समाज की बेटी का स्वामी दम्पति ने धर्म की बेटी बनाकर कन्या दान किया था। उक्त कार्य में धीरज हिसारिया, कोयल हिसारिया, सुभाष झाझड़िया, छाजूराम नायक, मगराज नायक, रामवतार, मुन्नाराम, राजकुमार, संजय, अनिल जेदिया, लोकेश, सुभाष आदि मौजूद थे।

कन्यादान के रूप में बेटियों को बैड, गद्दे, आलमारी, ड्रेसिंग टेबल, फ्रीज, चौकी, पायजेब, मच्छी, कान का कांटा, साड़ियां व 2100-2100 रुपए भेंट किए गए।

Related Articles