Indian Passport की रैंकिंग गिरी पर लिस्ट में जुड़े दो नाम, अब 62 देशों में बिना वीजा जा सकते भारतीय
Visa Free Countries For Indian Passport: देश के बाहर ट्रेवल करने की सोच रहे भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी खबर आई है। हाल ही में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स जारी हो चुका है जिसमें देशों के मजबूत पासपोर्ट के आधार पर उन्हें रैंकिंग दी जाती है। यहां जानिए इस लिस्ट में किस नंबर पर आया कौन-सा देश।
Visa Free Countries For Indian Passport: दुनियाभर में घूमने के लिए पासपोर्ट की काफी जरूरत पड़ती है। एक ताकतवर पासपोर्ट उस देश के नागरिकों को बिना वीजा के अलग-अलग देशों में ट्रेवल करने की काफी मदद करता है। ऐसे में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स देशों की मजबूती के आधार पर उनके पासपोर्ट को रैंकिंग देता है। हाल ही में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 जारी हुआ है। इस लिस्ट में कौन-सा देश किस नंबर पर है और भारत कहां रैंक कर रहा है चलिए बताते हैं।
लिस्ट में टॉप पर फ्रांस के साथ कई देश
इस लिस्ट में टॉप करते हुए फ्रांस का पासपोर्ट दुनिया में सबसे मजबूत बन गया है। अब फ्रांस के नागरिक 194 देशों में बिना वीजा ट्रेवल कर सकते हैं। लेकिन टॉप पर सिर्फ फ्रांस ही नहीं बल्कि जापान, जर्मनी, इटली, स्पेन और सिंगापुर भी हैं।
भारतीय पासपोर्ट कितना मजबूत?
जहां 2023 में भारतीय पासपोर्ट 84 रैंक पर था अब वह 2024 में नीचे गिरकर 85 पर आ गया है लेकिन इसमें एक अच्छी बात यह है कि जहां भारतीय नागरिक बिना वीजा के सिर्फ 60 देशों में जा सकते थे अब वह 62 देशों में जा सकते हैं।
पड़ोसी देशों के कैसे हालात?
पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी पिछले साल वाली रैंक 106 पर ही है हालांकि बांग्लादेश 101 से गिरकर 102 की रैंक पर आ गया है। मालदीव की बात करें तो उसका पासपोर्ट 58वें रैंक पर है जिससे मालदीव के नागरिक कुल 96 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं। चीन के पासपोर्ट की रैंक में अच्छा उछाल दिखा है। जहां पिछले साल 66 नंबर पर था अब वह 64 नंबर पर आ गया है।
कैसे तैयार करते हैं ये रैंकिंग?
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स IATA यानी इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा दिए हुए 199 अलग अलग देशों के पासपोर्ट और दुनियाभर की लगभग 227 ट्रेवल डेस्टिनेशन के पिछले 19 सालों के डेटा पर आधारित है। यहां इंडेक्स हर महीने अपडेट होता रहता है।