जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता में शुक्रवार को सूर्य सप्तमी पर्व के अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न स्कूल के बच्चों ने सूर्य नमस्कार की यौगिक क्रियाएं की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक अशोकसिंह शेखावत थे जबकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य अजयसिंह शेखावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकिशन त्यौंदा, मुकेशानंद महाराज मौजूद थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समत्रा दिप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था निदेशक अशोकसिंह शेखावत ने सूर्य सप्तमी के बारे में विस्तार से समझाया। अजयसिंह शेखावत ने बताया कि सूर्य सप्तमी के अवसर पर विवेकानंद पब्लिक स्कूल, विनोदनी कॉलेज राजोता, राउमवा चिरानी, राउमावि राजोता, राउमावि नानूवाली बावड़ी व खेतड़ी स्कूल के सैंकड़ों बच्चों ने केशव गौशाला जसरापुर के प्रमुख राकेश के सानिध्य में सूर्य नमस्कार की यौगिक क्रियाएं की।
इस मौके पर भागीरथ दुधवा, लीलाधर, डा. संतोष सैनी, विक्रम, राजेंद्र, मच्छंद्र, पुष्पेंद्र सहित स्कूल स्टॉफ, बच्चें व ग्रामीणों ने भाग लिया। संचालन प्रेमप्रकाश सैनी ने किया।