[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

3 साल पहले हुआ विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हादसा।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

3 साल पहले हुआ विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हादसा।

पीड़ित मांग रहा न्याय : ककराना जीएसएस में हुई दुर्घटना आज तक कोई कार्यवाही नहीं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : तीन-चार साल पहले ककराना जीएसएस में अजमेर डिस्कॉम के कनिष्ट अभियंता की लापरवाही से हुआ था हादसा। लेकिन आज तक कोई समाधान या कार्यवाही नहीं हुई। ककराना जीएसएस में कार्यरत तकनीकी कर्मचारी मुकेश कुमार सैनी दीपपुरा फीडर में अपने नियम व सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए काम कर रहा था। जिससे पीछे से शटडाउन होने के बावजूद जीएसएस पर कार्यरत ठेका कर्मी लाइन को चालू कर दी। और तकनीकी सहायक मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

मुकेश कुमार उस समय जिंदगी और मौत के बीच जा चुका था लेकिन ऊपर वाले ने उसे बचाया। दुर्घटना के समय जीएसएस पर तीन ट्रेंड कर्मचारी कार्य थे। जबकि ककराना जीएसएस का संचालन कनिष्ट अभियंता व ठेकेदार की लापरवाही से अप्रशिक्षित व्यक्ति से करवाते रहे, जिसका सहायक अभियंता कार्यालय में कोई दस्तावेज नहीं है।

अजमेर डिस्कॉम की निविदा शर्तों का उल्लंघन कर जीएसएस पर आईटीआई होल्डर नहीं होने के बावजूद कनिष्ठ अभियंता ने अपने सहायक अभियंता के पद का दुरुपयोग करते हुए लगातार ठेका कंपनी के बिल पास कर दिए जिससे निगम को राजस्व हानि हुई थी।

पीड़ित मुकेश कुमार सैनी का कहना है कि ना तो आज तक मुझे विभाग के द्वारा या सरकार के द्वारा कोई सहायता मिली है। जब मैं दुर्घटनाग्रस्त हो गया था तब मेरे निजी खर्चे पर इलाज करवाया। मेरा तो यही कहना है मीडिया के माध्यम से की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए।

Related Articles