किसान आंदोलन: डबवाली में पंजाब के रास्ते पूरी तरह से सील, अलर्ट पर अस्पताल, डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी लगी
पुलिस प्रशासन ने डबवाली बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दी गई है। मलौठ रोड और बठिंडा रोड पर कंपनियों को तैनात किया गया हैं। ऐसे में दोनों रोड से पंजाब से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। हालांकि अभी किसानों का पहुंचने का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है। वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन व अन्य कंपनियां तैनात हैं।

हरयाणा : पुलिस प्रशासन ने डबवाली बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दी गई है। मलौठ रोड और बठिंडा रोड पर कंपनियों को तैनात किया गया हैं। ऐसे में दोनों रोड से पंजाब से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। हालांकि अभी किसानों का पहुंचने का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है। वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन व अन्य कंपनियां तैनात हैं।
सड़क पर भारी बैरिकेड़िंग की गई है। बड़े-बड़े पत्थर भी रखे गए हैं। वहीं दूसरी ओर सिरसा जिले में सभी नाकों पर पुलिस तैनात है। सिरसा में घग्गर पुल से हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिया है। कुछ समय के लिए दूध व अन्य सप्लाई को लेकर एक तरफ का रास्ता खोला गया था।
सिरसा से पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ रूट पर बस सेवा प्रभावित है। इसके अलावा पंजाब के आसपास के गांवों व कस्बों को जाने वाली सभी बस सेवाएं प्रभावित हैं। लोकल बस भी ग्रामीण एरिया में बहुत कम चलती नजर आईं। उधर, रेलवे पुलिस भी किसानों को लेकर मुस्तैद है। पंजाब से चलने वाली सभी ट्रेनों की जांच की जा रही है।
अस्पतालों में विशेष ड्यूटी लगी
डबवाली नागरिक अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए 25 चिकित्सकों को ऑन डयूटी रखा गया है। पांच एंबुलेंस तैनात की गई है। एसएमओ डॉ. सुखदेव सिंह ने बताया कि आपात स्थिति को देखते हुए अस्पताल में सभी इमरजेंसी दवाओं का स्टॉक रखा गया है। स्टॉफ की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।