नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज को मिली सी ग्रेड:2017-18 से 2021-22 के कार्यों का मूल्यांकन, टीम ने दो दिन किया था निरीक्षण

नीमकाथाना : नीमकाथाना में यूजीसी से गठित नेक टीम राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद ने सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) व निरीक्षण के आधार पर सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय को सी ग्रेड मिला है। यह ग्रेड वर्ष 2017-18 से 2021-22 के कार्यों का मूल्यांकन के आधार पर मिला है।
छात्रों के हित में इस बार किए गए कई परिवर्तनों का परिणाम भविष्य में फिर किए जाने वाले निरीक्षण में मिलेगा। इससे पहले वर्ष 2004 और 2014 में हुए नैक निरीक्षण में कॉलेज को बी ग्रेड मिला था, लेकिन इस बार कई गतिविधियों में कॉलेज में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं होने से कॉलेज को सी ग्रेड से ही संतोष करना पड़ा। कॉलेज का सीजीपीए स्कोर 1.86 अंक रहा। कॉलेज में कई सुविधाओं का अभाव व छात्र-शिक्षक अनुपात में पिछड़ने के चलते नैक टीम से बेहतर अंक नहीं मिल पाया। यहां केन्द्र व राज्य सरकार से कोई अवार्ड नहीं मिलना, खेल-कूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कोई विशेष गतिविधियां नहीं होना, एमआयू नहीं हुआ, खेल शिक्षक का पद स्वीकृत ही नहीं हुआ है। इसके अलावा कॉलेज में 67 में से 34 व्याख्याताओं के भरोसे विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही है।
नेक टीम ने दो दिन किया था निरीक्षण
मूल्यांकन करने के लिए नेक टीम 1 व 2 फरवरी को कॉलेज पहुंची थी। इस दौरान तय मापदंड पर कॉलेज में हो रही गतिविधियों को परखा गया। प्राचार्य संतोष वर्मा ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2023 में ही पदभार ग्रहण किया था, कॉलेज में जो भी खामियां रही है, उनको दूर कर आगे बेहतर अंक व ग्रेड पाने का प्रयास करेंगे।
इन खामियों के कारण पिछड़े
कॉलेज को सी ग्रेड मिलने के पीछे कुछ कारण हैं, जिनमें कॉलेज की ओर से प्रस्तुत किए गए रिकॉर्ड से टीम का संतुष्ट न होना, कॉलेज को पांच वर्ष में कोई ग्रांट नहीं मिलने, कॉलेज के जो पूर्व विद्यार्थी है उनके जॉब्स की जानकारी उपलब्ध नहीं होना, कोई अतिरिक्त कोर्स नहीं चलाने सहित कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की भागीदारी का कम होना माना जा रहा है। 5500 विद्यार्थियों की कॉलेज में मात्र 33 व्याख्याताओं के भरोसे कॉलेज चल रही थी। जबकि अनुपात के अनुसार यह संख्या 67 होनी चाहिए।