[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केंद्र सरकार से EWS आरक्षण में बदलाव की मांग:सीकर में BJP के बाहर श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन का धरना,बोले – BJP मूल को न भूले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

केंद्र सरकार से EWS आरक्षण में बदलाव की मांग:सीकर में BJP के बाहर श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन का धरना,बोले – BJP मूल को न भूले

केंद्र सरकार से EWS आरक्षण में बदलाव की मांग:सीकर में BJP के बाहर श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन का धरना,बोले - BJP मूल को न भूले

सीकर : केंद्र सरकार की नौकरियों में EWS आरक्षण में बदलाव की मांग को लेकर शुक्रवार को सीकर में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के बैनर तले कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि केंद्र सरकार जो आरक्षण देती है वह केवल सालाना आय के आधार पर दे न कि संपत्ति के आधार पर।

फाउंडेशन के सुरेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग को आरक्षण देने के लिए EWS की शुरुआत की थी । जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं, लेकिन हमारी मांग है कि केंद्र सरकार ईडब्ल्यूएस के तहत जो आरक्षण दे रही है वह गुजरात और राजस्थान सरकार की तर्ज पर केवल सालाना 8 लाख से के आधार पर दे। क्योंकि राजस्थान में बाड़मेर और जैसलमेर जैसे कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां परिवार के पास जमीन तो बहुत है लेकिन वह आर्थिक रूप से उतने सक्षम नहीं होते। यदि केंद्र सरकार केवल आय के आधार पर आरक्षण मिलेगा तो ऐसे लोगों को भी सरकारी नौकरी में राहत मिलेगी। वर्तमान में केंद्र में भाजपा की सरकार है और फाउंडेशन से जुड़े लोग हमेशा बीजेपी के मूल वोटर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी को अपने मूल वोटर को नहीं भूलना चाहिए।

Related Articles