[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तन, एरियर, बोनस, पेंशन और जीपीएफ भुगतान महीनों से अटके, कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

तन, एरियर, बोनस, पेंशन और जीपीएफ भुगतान महीनों से अटके, कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दिया ज्ञापन

राजस्थान सरकार की रीढ़ माने जाने वाले कर्मचारी अपने बकाया भुगतान को लेकर वित्त विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। राजस्थान कर्मचारी महासंघ ने कार्रवाई के लिए अब इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

जयपुर : प्रदेश की नई भजनलाल सरकार से कर्मचारी अपने बकाया वेतन और अन्य भुगतानों की गुहार लगा रहे हैं। राजस्थान कर्मचारी महासंघ ने अब वेतन, सरेंडर एरियर,बोनस, पेंशन, जीपीएफ, एसआई के बकाया भुगतानों को क्लीयर करवाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल का दरवाजा खटखटाया है।

कर्मचारी संगठनों का कहना है कि कोष कार्यालयों से बिल क्लीयर होने के बाद भी महीनों से उनका भुगतान अटका हुआ है। इस मुद्दे को लेकर कर्मचारी संगठनों में अब रोश गहराने लगा है। इधर, पेंशनर  समाज भी सरकार को इस मामले में कई बार ज्ञापन सौंप चुका है। अक्टूबर में रिटायर हो चुके कर्मचारियों के भुगतान अब तक नहीं किए गए हैं।

जब भाजपा विपक्ष में थी तब कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दे विधानसभा में लगातार उठा रही थी। लेकिन, अब सत्ता में आने के बाद स्थिति वही के वही है। ऐसे में कर्मचारी सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कर्मचारी हितों के मुद्दे सिर्फ सत्ता पाने के लिए ही उठाए गए थे?

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भाजपा के सत्ता में आने से पहले आईएफएमएस 3.0 में होने वाली गड़बड़ियों की जांच का मुद्दा उठाया था। वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पूल बजट सिस्टम के जांच की मांग सदन में रखी थी।

सरकार से फिर बात करेंगे  
सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सीतराम चौधरी ने कहा- हमने भी इस संबंध में पहले सरकार को ज्ञापन दिया था कि वेतन, पेंशन से जुड़े भुगतान 3 महीने से ज्यादा पीछे चल रहे हैं। आज बजट पेश होने के बाद हम फिर से सरकार से इस संबंध में बात करेंगे।

Related Articles