चिड़ावा में एसडीएम ने की जनसुनवाई:लोगों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के दिए निर्देश
चिड़ावा में एसडीएम ने की जनसुनवाई:लोगों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चिड़ावा : चिड़ावा स्टेशन रोड स्थित पंचायत समिति के वीसी सभागार में आज उपखंड स्तरीय जन सुनवाई की गई। जिसमें एसडीएम बृजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनी। एसडीएम गुप्ता ने अधिकारियों से लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेने और जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों को हल्के में लेकर उसका त्वरित निस्तारण नहीं करने पर संबंधित विभाग के कार्मिकों पर एक्शन लिया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि लोगों को परेशान ना कर जल्द से जल्द नियमानुसार कार्य करें। जिससे जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाए।
ये रहे मौजूद
इस दौरान सांख्यिकी अधिकारी रण सिंह, सीबीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंगला, बिजली विभाग के एईएन केके डिग्रवाल, जेईएन अरुण बड़सीवाल, बीसीएमओ डॉक्टर अनिल लांबा, सीडीपीओ डॉक्टर प्रभा लांबा, प्रोग्रामर अनिता कुमारी, सुभाष चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।