[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पोषाहार में लापरवाही पर होगी कार्रवाई:एमडीएम ब्लॉक प्रभारी ने कहा- पौष्टिक भोजन एवं समय पर दुग्ध वितर‌ण सुनिश्चित करें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पोषाहार में लापरवाही पर होगी कार्रवाई:एमडीएम ब्लॉक प्रभारी ने कहा- पौष्टिक भोजन एवं समय पर दुग्ध वितर‌ण सुनिश्चित करें

पोषाहार में लापरवाही पर होगी कार्रवाई:एमडीएम ब्लॉक प्रभारी ने कहा- पौष्टिक भोजन एवं समय पर दुग्ध वितर‌ण सुनिश्चित करें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

चिड़ावा : चिड़ावा ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालयों के MDM (पोषाहार) प्रभारियों की बैठक स्टेशन रोड स्थित पंचायत समिति के सभागार हुई। बैठक में 118 पोषाहार प्रभारियों ने भाग लिया। इस दौरान एमडीएम ब्लॉक प्रभारी एसीबीईओ सुशील कुमार शर्मा ने राजकीय विद्यालयों में संचालित इस योजना के सफल संचालन एवं नियमानुसार कार्यवाही के लिए प्रभारियों को निर्देशित किया। पोषाहार के रख रखाव, निर्माण, वितरण एवं रिकार्ड संधारण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और कमियों को दुरुस्त करने को लेकर जानकारी दी गई।

सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन एवं समय पर दुग्ध वितर‌ण सुनिश्चित किया जाए। शर्मा ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े इस विषय में किसी प्रकार की लापरवाही करने पर संस्था प्रधान एवं पोषाहार प्रभारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एसीबीईओ शर्मा ने कहा कि समय समय पर विभिन्न स्कूलों में पोषाहार व्यवस्था का निरीक्षण भी किया जाएगा।

Related Articles