चूरू : जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशन में मंगलवार को चूरू नगरपरिषद मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल तथा वन विहार कॉलोनी पार्क नंबर 2 में विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी द्वितीय चरण अंतर्गत शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में आमजन को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।
नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को लाभ मिले, इसके लिए जरूरी है कि संबंधित अधिकारी, कर्मचारी प्रोएक्टिव होकर काम करें। समाज के अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हम सभी का ध्येय होना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित नागरिकों को शिविर में शामिल योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चूरू नगरपरिषद मुख्यालय पर बुधवार, 07 फरवरी को ओंकारमल सर्राफ आदर्श विद्या मंदिर शिव कॉलोनी व राम मंदिर में, गुरुवार, 08 फरवरी को पंखा रोड़ स्थित पारखों का नोहरा व अम्बेडकर भवन चूरू में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान आयुक्त अनिता खीचड़ व एक्सईएन पूर्णिमा यादव ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी वेंडरों को लाइसेंस प्रदान किए तथा उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण व मेडिकल टीम द्वारा शिविर में आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण किए गया।
इस दौरान भारत भूषण पूनिया, अजय सिंह, अजय वर्मा, फिनिश सोसायटी के कुंदन सिंह, मनोज शर्मा, महेंद्र डाबी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।