चिड़ावा में अतिक्रमण पर कार्रवाई:पालिका दस्ते को देखकर भागे निर्माण कार्य में लगे मजदूर
चिड़ावा में अतिक्रमण पर कार्रवाई:पालिका दस्ते को देखकर भागे निर्माण कार्य में लगे मजदूर

चिड़ावा : चिड़ावा की सूरजगढ़ रोड से गुजरने वाली पुरानी बाइपास रोड पर मंगलवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत पर कार्रवाई की। अधिशासी अधिकारी हिमांशु अग्रवाल के निर्देश पर एसआई संदीप लाम्बा ने अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर मौके पर जाप्ते के साथ जाकर कार्रवाई की।
पालिका दस्ते को देखकर निर्माण कार्य में लगे श्रमिक मौके से भाग गए। उसके बाद पालिका दस्ते ने निर्माण कार्य के काम में लिए जा रहे औजार और सामग्रियों को जब्त कर लिया। पालिका दस्ते ने बताया कि जल्द ही उपखंड प्रशासन के सहयोग से किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
बता दें कि सूरजगढ़ पुरानी बायपास रोड पर एक व्यक्ति की ओर से खाली जगह पर निर्माण कार्य कर अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसकी किसी ने नगर पालिका में शिकायत की थी। पटवारी योगेश लामोरिया भी मौके पर मौजूद रहे।