13 भगोड़े अपराधी गिरफ्तार:अभियान चलाकर पकड़ा अपराधियों को, सूरजगढ़ पुलिस की कार्रवाई
13 भगोड़े अपराधी गिरफ्तार:अभियान चलाकर पकड़ा अपराधियों को, सूरजगढ़ पुलिस की कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
सूरजगढ़ : झुंझुनूं की सूरजगढ़ पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाकर 13 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि अपराधिक प्रवृति के बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए विशेष ऑपरेशन चलाकर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें क्षेत्र में अपराध नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। एसपी देवेन्द्र सिंह के निर्देशन पर पुलिस की गठित टीमों ने क्षेत्र में बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए अलग अलग जगह दबिश देकर कार्रवाई की है। विभिन्न मामलों में 13 वांछित अपराधियों को हिरासत में लिया गया।
जिसमें जाखोद निवासी पवन सिंह पुत्र बजरंग सिंह, प्रवीण कुमार पुत्र सुभाष, धिंगड़िया के संदीप पुत्र बिहारीलाल, श्योराणों का बास का राजवीर पुत्र रामचन्द्र, सुमन देवी पत्नी संदीप निवासी खेदड़ो की ढाणी, बेरला के विवेक कुमार पुत्र रविन्द्र सिंह, बिशनपुरा से अंकित पुत्र छोटेलाल, लोटिया निवासी सोनु पुत्र रामेश्वर, कुलोठ कलां के नवीन कुमार पुत्र जयप्रकाश, पिपली से लोकेश पुत्र प्रदीप कुमार, भावठड़ी के मंदीप सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह, दुदी के साहिल पुत्र अजित कुमार तथा किढ़वाना निवासी रमेश कुमार नेहरा पुत्र हरलाल को गिरफ्तार किया है।