गोरीर महोत्सव का हुआ आयोजन, प्रतिभाओं का किया सम्मान
गोरीर महोत्सव का हुआ आयोजन, प्रतिभाओं का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
खेतड़ी : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरीर के खेल मैदान में रविवार को शिक्षा विकास कमेटी के तत्वावधान में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से गोरीर महोत्सव का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच सपना मान थी तथा अध्यक्षता शिक्षा भूषण राजवती देवी ने की। निदेशक पशुपालन डॉ राजेश मान, इफको प्रबंधक सुधीर मान, करतार योगी, गणेश लाल शर्मा, उपनिदेशक कृषि विभाग सुरेश मान ,नरेश मान, डॉ लोकेश मान, डॉ अभिलाषा, सूबेदार राजेश मान, बंशीधर जोरासिया विशिष्ट अतिथि थे ।
इस मौके पर अतिथियों ने आइएएस में चयनित सोनू मान व आईईएस में चयनित अमन मान सहित गांव की 140 खेल, चिकित्सा व शैक्षिक प्रतिभाओं का अभिनंदन किया। स्वागत भाषण सनोज कुमार मान ने दिया।
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार बड़ेसरा व ममता ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर चंद्र प्रकाश शर्मा, राजमल बोहरा, मुकेश पंच, राकेश मान, उम्मेद मान, कपूरचंद मीणा, महेंद्र, जय नारायण जोरासिया, हंसराम यादव, योगेश दाधीच, भाग सिंह, अमरजीत सिंह, यशपाल सिंह, राजकुमार, करण सिंह जोरासिया, मुकेश मान, ओम प्रकाश मान, सत्यवीर, जोगेंद्र, ओमप्रकाश, चंचल शर्मा, जयदीप मान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।