[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहरी पानी की मांग को लेकर धरना जारी:किसानों ने यमुना जल नहीं मिलने पर दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नहरी पानी की मांग को लेकर धरना जारी:किसानों ने यमुना जल नहीं मिलने पर दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी

नहरी पानी की मांग को लेकर धरना जारी:किसानों ने यमुना जल नहीं मिलने पर दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी

चिड़ावा : चिडावा सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर किसान सभा के बैनर तले नहर की मांग धरने की 33 वें दिन अध्यक्षता किसान सतपाल चाहर ने की। धरणार्थी अब गांव-गांव जाकर जिला स्तर पर होने वाली महासभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर यमुना जल समझौते के लिए आवाज उठाने की गुहार ग्रामीण किसानों से लगा रहे हैं। इसको लेकर संघर्ष समिति कार्यकर्ता घरों में पीले चावल बांट रहे हैं।

इसके साथ ही महिलाओं ने किढवाना, पचेरी के धरनों का नेतृत्व करते हुए मुख्य धरना स्थल लालचौक पर पहुंचकर दिया।

शनिवार को किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री व युवा उद्यमी कैलाश शर्मा विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को जागरूक किया।

धरने पर अशोक शर्मा मैनाणा, बनवारीलाल, जगराम योगी, शीशराम सैनी, प्रभुराम, महावीर यादव, सौरभ, करण, जयसिंह, महेन्द्र, गोपी जांगिड़, रामजीलाल, सुरेश स्वामी, पंकज फोगाट, सुनिता, रोशनी, कौमल, दयानंद यादव, सारली, प्रेम देवी, कपिल, राजपाल, महेश चाहर, सुरेश, संदीप आदि उपस्थित रहे।

Related Articles