[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डमी परीक्षार्थी की मदद से चयनित अभ्यर्थी हिरासत में, प्रशिक्षण के दौरान SOG ने किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

डमी परीक्षार्थी की मदद से चयनित अभ्यर्थी हिरासत में, प्रशिक्षण के दौरान SOG ने किया गिरफ्तार

उपनिरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 में परीक्षा के दौरान डमी परीक्षार्थी के माध्यम से परीक्षा उत्तीर्ण कर राजस्थान पुलिस अकादमी में उपनिरीक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डालूराम मीणा को एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

दौसा : अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने जानकारी देते हुए बताया कि दौसा जिले के आरोपी डालूराम मीना ने डमी उम्मीदवार के माध्यम से परीक्षा दी और 1402वीं रैंक पर चयनित हुआ। शिकायत प्राप्त होने पर गोपनीय रूप से की गई जांच में मामले का खुलासा हुआ।

बहरहाल, राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डालूराम मीणा को जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त डालूराम 2014 से 2023 तक राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत था। आरोपी से पूछताछ के बाद उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले हरचंद उर्फ हरीश उर्फ हरसनराम को भी सांचौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी हरचन्द उर्फ हरीश पहले भी थाना एयरपोर्ट, जयपुर द्वारा इसी परीक्षा के लिए डमी अभ्यर्थी के रूप में गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े जाने से एक दिन पहले ही उसने डालूराम मीणा के स्थान पर डमी के रूप में परीक्षा दी थी।

दोनों आरोपियों के मध्य पैसे के लेनदेन संबंधी सबूत भी मिले हैं। आरोपी हरचंद को सांचौर पुलिस जयपुर लेकर आ रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Articles