गैस लीकेज होने से हादसा, धमाके से रसोई की गेट:खिड़किया व कांच टूटकर बिखरे, एक महिला गंभीर घायल, बच्चे के लिए दूध गर्म करने उठी थी
गैस लीकेज होने से हादसा, धमाके से रसोई की गेट:खिड़किया व कांच टूटकर बिखरे, एक महिला गंभीर घायल, बच्चे के लिए दूध गर्म करने उठी थी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में गैस लीकेज होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक महिला बुरी तरह जल गई। महिला को गंभीर हालात में झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धमाका इतना तेज था कि मकानों की पट्टियां में दरार आ गई। रसोई का गेट, खिड़किया व कांच टूटकर बिखर गए। हादसा झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके नटास गांव में शनिवार अल सुबह 3 बजे हुआ। घायल अर्चना (27) पत्नी सुनिल कुमार ने बताया कि वह सुबह करीब 3 बजे अपने पांच माह के बच्चे के लिए दूध गर्म उठी थी।

रसोई में जाकर जैसे ही गैस चालू किया तो तेज धमाका हुआ और कपड़ों में आग लग गई। घायल महिला के पति सुनील कुमार ने बताया कि हादसे के दौरान परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे।

अचानक जोरदार धमाका हुआ। बाहर आकर देखा तो अर्चना के कपड़ों में आग लग रही थी। तुरन्त आग को बुझाया। उसके बाद अर्चना को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में लेकर आए। हादसे में मेरी पत्नी के हाथ-पैर व मुंह जल गए है। अर्चना का बीडीके अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।