जयपुर : सीनियर आईएएस अधिकारी शिखर अग्रवाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) नियुक्त किए गए हैं। अग्रवाल अब सीएमओ संभालेंगे। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार रात इसके आदेश जारी किए। कांग्रेस राज से शिखर अग्रवाल वन और पर्यावरण विभाग के एसीएस थे। सीएमओ में तीन आरएएस अफसरों को भी नियुक्त किया है। सीएम के दो संयुक्त सचिव और एक उपसचिव के पद पर पोस्टिंग दी गई है।
शिखर अग्रवाल तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं। शिखर अग्रवाल वसुंधरा राजे के कार्यकाल में JDC रहे थे। कांग्रेस राज में पहले उन्हें रेवेन्यू बोर्ड भेजा गया था, बाद में उन्हें वन, पर्यावरण के एसीएस के पद पर पोस्टिंग दी गई थी। वहीं, देर रात एक और लिस्ट जारी की गई। इसमें एपीओ 39 आरएएस को पोस्टिंग दी गई है।
जसवंत सिंह और विवेक कुमार सीएम के संयुक्त सचिव, मनोज कुमार उपसचिव
राजस्थान बीज निगम के एमडी जसवंत सिंह और आईटी विभाग में यूआईडी प्रोजेक्ट के ओएसडी विवेक कुमार का तबादला सीएम भजनलाल के संयुक्त सचिव के पद पर किया है। कोटा में राजस्व अपील अधिकारी मनोज कुमार को सीएम के उपसचिव के पद पर लगाया है।
जगवीर सिंह डिप्टी CM दीया कुमारी के एसए, बैरवा के एसए राजेंद्र राठौड़
दोनों डिप्टी सीएम के यहां पर स्पेशल असिस्टेंट (एसए) के पद पर दो आरएएस अफसरों को जिम्मेदारी दी है। गृह विभाग के संयुक्त सचिव जगवीर सिंह को डिप्टी सीएम दीया कुमारी के एसए के पद पर नियुक्त किया है। आरटीडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र सिंह राठौड़ का तबादला डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के एसए के पद पर किया है।
49 RAS अफसरों के तबादले, गहलोत राज के समय सीएमओ में लगे 5 आरएएस एपीओ
राज्य सरकार ने 49 आरएएस के तबादले किए हैं। गहलोत राज के समय सीएमओ में लगे पांच आरएएस अफसरों को एपीओ किया है। एपीओ चल रहे 31 आरएएस अफसरों को पोस्टिंग दी गई है। इनमें शाहीन अली, अजय असवाल, गौरव बजाड़, गोपाल सिंह और सावन कुमार चायल शामिल हैं। आरएएस के तबादलों में तीन अफसरों को सीएमओ में लगाया है, दो को दोनों उपमुख्यमंत्रियों के एसए और पांच काे मंत्रियों के एसए के पद पर तबादला किया है।
पांच आरएएस अफसरों काे मंत्रियों के एसए के पद पर तबादला
पांच आरएएस अफसरों का तबादला मंत्रियों के एसए के पद पर किया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के ईडी उम्मेद सिंह का तबादला उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के एसए के पद पर किया है। जयपुर डिस्कॉम के सचिव भगवंत सिंह पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल के एसए होंगे। संजय कुमार कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के एसए होंगे, संजय कुमार का तबादला वाणिज्यिक कर विभाग के उपायुक्त से कृषि मंत्री के एसए के पद पर किया है। आरएफसी के ईडी बलवंत सिंह लिग्री का तबादला हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर के एसए के पद पर किया है।
आरयू के रजिस्ट्रार अब नागर के एसए
राजस्थान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कालूराम अब ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर के एसए होंगे।
शिखर अग्रवाल यूपीए राज में पीएम सलाहकार के प्राइवेट सेक्रेटरी रह चुके
शिखर अग्रवाल 1993 बैच के आईएएस हैं। कानपुर के रहने वाले शिखर अग्रवाल सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक हैं। वे यूपीए राज में 25 अगस्त 2011 से 31 मई 2013 तक पीएम के सलाहकार के प्राइवेट सेक्रेटरी रह चुके हैंं। शिखर अग्रवाल जालोर, हनुमानगढ़, उदयपुर, बीकानेर के कलेक्टर रह चुके हैं। 2009 से 2014 में वे केंद्र में डेपुटेशन पर रहे। वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल में अग्रवाल सेंट्रल डेपुटेशन से लौटने पर जेडीसी रहे। अग्रवाल 3 फरवरी 2014 से 7 नवंबर 2016 तक जेडीसी रहे।
नवंबर 2016 से 20 जनवरी 2017 तक जल संसाधन विभाग के सचिव और प्रमोशन पर इसी विभाग में 19 दिसंबर 2018 तक प्रमुख सचिव रहे। कांग्रेस सरकार बनने के बाद अग्रवाल का तबादला 18 दिसंबर 2018 को रेवेन्यू बोर्ड के मेंबर के पद पर किया गया, वे 2 नवंबर 2020 तक इस पद पर रहे।
इसके बाद 31 अक्टूबर 2020 से 15 नवंबर 2021 तक जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव रहे, 13 नवंबर 2021 से 16 अप्रैल 2022 तक राजस्थान सिविल सर्विसेज अपीलेट ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष रहे। 13 अप्रैल 2022 में वन विभाग के प्रमुख सचिव और फिर 31 दिसंबर 2022 से प्रमोशन के बाद एसीएस के पद पर इसी विभाग में हैं।
देवाराम सैनी को बांसवाड़ा भेजा
पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे आरएएस अधिकारी देवाराम सैनी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा लगाया गया है। उन्हें नई सरकार आते ही एपीओ कर दिया गया था। वहीं, पूर्व डीआईपीआर डायरेक्टर पुरुषोत्तम शर्मा को सीकर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के तौर पर पोस्टिंग मिली है। वे भी लंबे समय से पोस्टिंग के इंतजार में थे। देर रात आई आरएएस की पोस्टिंग लिस्ट में अधिकतर वे ही अधिकारी शामिल हैं जो लंबे समय से कार्मिक विभाग में ही उपस्थिति दे रहे थे।