पिलानी : बिट्स पिलानी के पिलानी कैंपस में शुक्रवार को केमिकल रिसर्च सोसायटी ऑफ इंडिया (सीआरएसआई) और रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री (आरएससी) की 32 वीं नेशनल सिंपोजियम का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया।
सीआरएसआई और आरएससी की इस संयुक्त 32वीं संगोष्ठी की शुरूआत बिट्स-पिलानी के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार बरई, सीआरएसआई के अध्यक्ष प्रोफेसर उदय मैत्रा, आरएससी इंडिया के प्रबंध निदेशक डॉ. अजीत शर्मा और ग्लोबल इनक्लुयजन-आरएससी, यूके के प्रमुख डॉ. एले पलेर्मो के स्वागत भाषण से हुई। बिट्स पिलानी में हो रहे 3 दिवसीय नेशनल सिंपोजियम में पद्मश्री प्रो. विनोद के. सिंह भी शामिल होंगे तथा एक सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
आयोजन सचिव और केमेस्ट्री विभाग के प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि सीआरएसआई संगोष्ठी की यह एक ऐतिहासिक पहल है। इस संगोष्ठी में 80 विभिन्न संस्थानों के 500 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी।
सीआरएसआई- नेशनल सिंपोजियम ऑन केमेस्ट्री-32 के संयोजक प्रो. दिलीप कुमार ने बताया कि उपलब्धियों पर चर्चा करने, नई शोध दिशाओं की खोज करने और स्थायी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी एक गतिशील मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती हैं ।