[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाल डायरी का झूठ बुलवाया गया:हरीश चौधरी बोले- निवेश के नाम पर VIP मतलब अडानी-अंबानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाल डायरी का झूठ बुलवाया गया:हरीश चौधरी बोले- निवेश के नाम पर VIP मतलब अडानी-अंबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाल डायरी का झूठ बुलवाया गया:हरीश चौधरी बोले- निवेश के नाम पर VIP मतलब अडानी-अंबानी

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बायतु विधायक हरीश चौधरी ने पेपर लीक, लाल डायरी के मुद्दे को लेकर सरकार पर घेरा। हरीश चौधरी ने मंत्री राज्यवर्धन सिंह पर जुबानी हमला किया। कहा- मंत्री कह रहे हैं कि परिपत्र 2018 में आरक्षण को लेकर जारी हुआ प्रपत्र वापस जारी करेंगे। ऐसा हम होने नहीं देंगे, आरक्षण हमारा अधिकार है हमें कोई भीख नहीं दी है और हमें हमारा अधिकार लेना आता है।

ईआरसीपी प्रोजेक्ट पर मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच समझौते पर हरीश चौधरी ने कहा- हम ताली भी बजाएंगे और धन्यवाद भी देंगे लेकिन राजस्थान के साथ पानी को लेकर धोखा हुआ तो उसे हमें होने नहीं देंगे। जल जीवन मिशन पर उन्होंने कहा- रेगिस्तानी इलाके के लिए केंद्र सरकार ने कोई स्पेशल मदद नहीं की, पहाड़ी इलाकों में आज भी केंद्र सरकार 90 प्रतिशत पैसा देती है।

विधायक बोले- लाल डायरी केवल षड्यंत्र, प्रधानमंत्री से झूठ बुलवाया

राज्यपाल के अभिभाषण पर हरीश चौधरी ने कहा- लाल डायरी का षड्यंत्र रचा गया। प्रधानमंत्री के मुंह से झूठ बुलवाया गया। पीएम की सोच क्या है, 10 साल से देश की जनता देख रही है। वोट के समय जनता याद आती है और निवेश के नाम पर केवल अडानी व अंबानी। राजस्थान की जनता ने मजबूत विपक्ष दिया है। ऐसा नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा- अभिभाषण में एक भी शब्द सामाजिक न्याय पर नहीं बोला गया।

चौधरी ने कहा- पेपर लीक पर आरोप न लगाएं, कार्रवाई करें

हरीश चौधरी ने कहा- पिछले दिनों एक ही बात चल रही है, वहीं बात जसवंत यादव ने दोहराई कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही राजस्थान की सरकार बनी, चौधरी ने कहा कि राजस्थान में सिर्फ दो प्रमुख मुद्दे थे- पेपर लीक व लाल डायरी। बार बार कहा गया कि सत्ता में बैठे लोगों ने पेपर लीक करवाए। पेपर लीक के संदर्भ मे पिछली सरकार ने एसआईटी बनाई थी और अब आप सत्ता में बैठे हैं, केवल आरोप- प्रत्यारोप लगाने के लिए नहीं। उन पर ठोस कार्यवाही करनी चाहिए, जो जिम्मेदारी जनता ने दी है उसे निभानी होगी।

चौधरी ने कहा- सरकार के बनने के बाद आज दो महीने के बाद भी सिर्फ एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं। लच्छेदार बातों से राजस्थान का भला नहीं होगा।

आरक्षण में 2018 वाली व्यवस्था को लेकर पलटवार

हरीश चौधरी ने मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा ओबीसी आरक्षण में 2018 वाली व्यवस्था पुन: लागू करने वाले बयान पर पलटवार किया। कहा कि 2018 में बीजेपी सरकार ने 50% की आबादी के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है। सरकार का कैबिनेट मंत्री ज़ब बोलता है तो बयान सामूहिक माना जाता है। फिर से इस परिपत्र को लागू करने का बयान राज्यवर्धन राठौड़ दे रहे हैं। यह अन्याय हम कभी नहीं होने देंगे।

हरीश चौधरी ने कहा कि- राम नाम पर राजनीति नहीं हो

विधायक हरीश चौधरी ने श्रीराम के नाम पर हो रहीं राजनीति पर भी भाजपा की सरकार पर हमला बोला। कहा-कल तनसिंह जी की 100 वीं जयंती मनाई गई, इसका हमें गर्व है और यह भी कहा गया कि हम राम के वंशज हैं, हरीश चौधरी बोले हमारे पूर्वज भी शुद्र थे,जिस पर हमें गर्व है। आप कहते हैं कि हम राम के वंशज हैं लेकिन हम कहते हैं राम सबके हैं।

Related Articles