एक कनेक्शन से 1200 घरों में बिजली दे रहा बिल्डर:हर महीने 40 लाख रुपए बिल भर रहा, लोगों से वसूल रहा 60 लाख
एक कनेक्शन से 1200 घरों में बिजली दे रहा बिल्डर:हर महीने 40 लाख रुपए बिल भर रहा, लोगों से वसूल रहा 60 लाख

जयपुर : राजधानी जयपुर में जेडीए अप्रूव्ड कॉलोनी में रहने के लिए लोगों ने 16 साल पहले करोड़ों रुपए के प्लॉट खरीदे। मकान बनने के बाद बिजली कनेक्शन के लिए फाइल लगाई तो अधिकारियों ने कनेक्शन देने से मना कर दिया। अब कॉलोनी में रहने वाले करीब 1200 लोग कनेक्शन के लिए भटक रहे हैं। मामला अजमेर रोड स्थित वाटिका इंफोटेक सिटी का है।
बिजली निगम अधिकारियों का कहना है कि इलेक्ट्रीफाइड के लिए प्रक्रिया अपनाते हुए शुल्क जमा कराना हाेता है, जो अभी तक नहीं किया गया है।
बिल्डर ने कॉलोनी को नहीं कराया इलेक्ट्रीफाइड
बिल्डर ने अजमेर रोड पर वाटिका इंफोटेक सिटी को 2005 में जेडीए से अप्रूव्ड कराया। इसके बाद 2007 में सभी प्लॉटों की बिक्री हो गई। बिक्री होने के बाद लोगों ने मकान बनाना शुरू कर दिया। अभी तक 3 हजार 500 प्लॉटों में से 1200 में मकान बन चुके हैं। हालांकि बीच में जेडीए ने कई बार कॉलोनी को रिवाइज करके अप्रूव्ड किया। बिजली अधिकारियों की ओर से बिल्डर को इलेक्ट्रीफाइड कराने के लिए नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद भी प्रक्रिया को पूरा नहीं कर रहा है।
40 लाख रुपए बिल भर रहा, 60 लाख रुपए वसूल रहा
लोगों ने बताया कि प्लांट में बिल्डर ने कनेक्शन ले रखा है। उस जगह का बिल हर महीने का करीब 40 लाख रुपए आता है, लेकिन बिल्डर मकान मालिकों से बिजली विभाग की नियमित दर 7 रुपए प्रति यूनिट की जगह 11 रुपए प्रति यूनिट वसूल रहा है। इस वजह से हर महीने बिल्डर करीब 20 लाख रुपए अतिरिक्त वसूल रहा है।
बिल्डर को कई बार नोटिस जारी किए जा चुके
जेईएन गौरव पांडेय ने बताया- बिल्डर ने कॉलोनी को इलेक्ट्रीफाइड नहीं कराया है। इलेक्ट्रीफाइड कराने के लिए बिल्डर को कई बार नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं।