विधानसभा में आज गूंजेगा पेपर लीक मामला, बेनीवाल का सवाल- किन परीक्षाओं की जांच करेगी एसआईटी
राजस्थान विधानसभा में आज पेपर लीक का मुद्दा गरमा सकता है। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक मामले को लेकर विधानसभा में प्रश्न लगाया है। आज सरकार को इसका जवाब देना है।

जयपुर : राजस्थान में लोकसभा चुनावों से पहले पेपर लीक मामले की जांच एक बड़ा मुद्दा बन सकती है। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल लगातार इस मुद्दे को सदन में उठा रहे हैं। मंगलवार को विधानसभा की कार्रवाई में पेपर लीक से जुड़े बेनीवाल के सवाल पर सरकार को जवाब देना है।
बेनीवाल ने विधानसभा में अपने सवाल में पूछा है कि सरकार द्वारा पेपर लीक मामलों की जांच के लिए गठित एसआईटी किन-किन भर्ती परीक्षाओं की जांच करेगी? इसमें भर्ती परीक्षाओं के नाम और विवरण भी मांगे गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अब तक पेपर लीक प्रकरणों को लेकर सामने आए मामलों में सरकार से कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है।
विधानसभा शुरू होने के साथ ही बेनीवाल ने पेपर लीक को बड़ा मुद्दा बना लिया था। राज्यपाल अभिभाषण के दौरान वे आरपीएससी को भंग करने की मांग को लेकर सदन में धरने पर भी बैठे थे।
गौरतलब है कि प्रदेश की नई भजनलाल सरकार सत्ता में आने के बाद से ही पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई करने का दावा कर रही है। अब तक कई चिन्हित आरोपी इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं लेकिन अब तक कोई बड़ा नाम सामने नहीं आया है।