हॉस्पिटल से चोरी बच्ची 16 घंटे में सकुशल बरामद:महिला ने बच्ची को अलमारी में छुपा दिया था; एक आरोपी महिला गिरफ्तार, एक फरार
हॉस्पिटल से चोरी बच्ची 16 घंटे में सकुशल बरामद:महिला ने बच्ची को अलमारी में छुपा दिया था; एक आरोपी महिला गिरफ्तार, एक फरार

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची को आखिरकार 16 घंटे की कड़ी मशक्कत बाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। SP अनिल बेनीवाल और ASP शालिनी राज ने बच्ची को परिजनों सौंप दिया है। SP अनिल बेनीवाल चोरी हुई नवजात बच्ची को रामनगर कॉलोनी से बरामद किया और मामले में कोमल उर्फ आरती पत्नी मनोज अग्रवाल को गिरफ्तार किया हैं। घटना में एक महिला की भी तलाश की जा रही है।

पुलिस मोहल्ले में पहुंची तो अलमारी में छुपा दी बच्ची
SP बेनीवाल ने बताया कि आरोपी महिला कोयल अस्पताल से बच्ची को चुराने के बाद उसे अपने घर रामनगर कॉलोनी ले गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालती हुई पुलिस जब राम नगर मोहल्ले में पहुंची तो आरोपी महिला सक्रिय हो गई। कोयल ने बच्ची को अलमारी में छुपा दिया। पुलिस कोयल को पकड़ कर ले आई। बाद में बच्ची रोने लगी तो कोयल की बेटी ने उसे थैले में डालकर घर से बाहर कचरे के ढेर में फेंक दिया। बाद में वहां पहुंची पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया और उसे अस्पताल ले आई। देर रात तक पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ करने में जुटी रही।
दो बच्चों की मां हैं आरोपी महिला
पुलिस ने बताया कि बच्ची चुराने की महिला कोयल उर्फ आरती उत्तरप्रदेश की रहने वाली है और करीब 15 साल पहले मनोज अग्रवाल उसे शादी कर नीमकाथाना लाया था। आरोपी महिला कोयल एक बेटे और एक बेटी की मां है। वारदात में शामिल दूसरी महिला की पुलिस तलाश कर रही है।

ये था मामला
जानकारी के अनुसार हरजनपुरा निवासी ममता ने रविवार सुबह साढ़े 6 बजे नवजात बच्ची को जन्म दिया था। सोमवार सुबह 7 बजे बच्ची की मां टॉयलेट करने चली गई और उसके पिता चाय पीने चले गए बच्ची उसकी बड़ी दादी के पास थी उसी समय दो महिलाएं आई और बच्ची को टीका लगवाने के बहाने से बच्ची को लेकर फरार हो गई थी। बच्ची को कई देर तक नहीं आने पर परिजनों ने स्टाफ पूछा तो बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने शोर शराबा किया और अस्पताल प्रशासन को सूचना दी।