[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन संपन्न:‘नवोत्सव’ में हुए रोचक सवाल-जवाब, अन्नू कपूर​​​​​​​ और दिया मिर्जा भी रहे उपस्थित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन संपन्न:‘नवोत्सव’ में हुए रोचक सवाल-जवाब, अन्नू कपूर​​​​​​​ और दिया मिर्जा भी रहे उपस्थित

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन संपन्न:‘नवोत्सव’ में हुए रोचक सवाल-जवाब, अन्नू कपूर​​​​​​​ और दिया मिर्जा भी रहे उपस्थित

जयपुर : रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के सानिध्य में दो दिवसीय रोटरी प्रांतीय अधिवेशन 19, 20 एवं 21 जनवरी को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में संपन्न हुआ। होस्ट क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट सुधीर गोद जैन, प्रांत पाल डॉक्टर निर्मल गुनावत, जिला मैटर पीजी डॉ.अशोक गुप्ता एवं पीजी अजय कल के निर्देशन में सिटीजन क्लब की संपूर्ण टीम के अथक प्रयासों से सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

दिया मिर्जा के साथ पीडीजी अजय कल के सवाल-जवाब बेहद रोचक रहे।
दिया मिर्जा के साथ पीडीजी अजय कल के सवाल-जवाब बेहद रोचक रहे।

कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। दिया मिर्जा के साथ पीडीजी अजय कल के सवाल जवाब भी बेहद रोचक रहे। मैनेजमेंट गुरु रघुरामन का रोटरी 2.0 एक नए आयाम की ओर इंगित करता है, जहां उन्होंने मानवीय मूल्यों को रेखांकित करते हुए इसे आज समय की सबसे बड़ी जरूरत बताई।

समारोह के दौरान उपस्थित सदस्य।
समारोह के दौरान उपस्थित सदस्य।

आगामी प्रांत पाल के चयन में रोटेरियन अरुण बगड़िया विजयी घोषित हुए जो कि वर्ष 2026-27 में प्रांत पाल का दायित्व संभालेंगे।

समारोह में रोटरी क्लब के सामाजिक कार्यों की भी जानकारी दी गई।
समारोह में रोटरी क्लब के सामाजिक कार्यों की भी जानकारी दी गई।

रोटरी प्रांत 3056 का यह प्रथम अधिवेशन, रोटेरियंस को रोटरी की ताकत और रोटरी द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों को समझने में मील का पथर साबित हुआ है।

Related Articles