[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : टैंकर में शराब तस्करी:पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब, करीब 50 लाख की अवैध शराब जब्त, देर रात की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : टैंकर में शराब तस्करी:पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब, करीब 50 लाख की अवैध शराब जब्त, देर रात की कार्रवाई

झुंझुनूं : टैंकर में शराब तस्करी:पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब, करीब 50 लाख की अवैध शराब जब्त, देर रात की कार्रवाई

झुंझुनूं आबकारी पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस की आंखों में धूल झौंकने के लिए टैंकर में रखकर तस्करी की जा रही थी। पूछताछ में सामने आया है यह अवैध शराब पंजाब से भरी गई थी और गुजरात जा रही थी। नाकाबंदी कर टैंकर को एफसीआई गौदाम के पास पकड़ा गया। टैंकर की जांच की तो शराब से भरा हुआ था।

आबकारी थानाधिकारी ताराचंद जाखड़ ने बताया कि रविवार देर शाम आबकारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब से टैंकर में भरकर शराब तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही है। सहायक आबकारी अधिकारी प्रवीण कुमार, आबकारी थानाधिकारी ताराचंद जाखड़ के नेतृत्व में पुलिस लाइन के निकट नाकाबंदी की गई। इसी दौरान चिड़ावा की तरफ से आ रहे टैंकर के चालक ने नाकाबंदी देखकर टैंकर को दूर ही रोक लिया।

पुलिस को देखकर टैंकर में सवार लोग भाग गए। आबकारी पुलिस को शक होने पर टीम टैंकर के पास पहुंची और उसका ढक्कन खोलकर देखा तो उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी। टैंकर को रीको स्थित आबकारी थाने लाकर उसमें से शराब की पेटियां निकाली गई। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। यह टैंकर गुजरात नंबर का है। आबकारी अधिकारियों का कहना है कि यह पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से गुजरात ले जा रहा था। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नेटवर्क कितना बड़ा है। झुंझुनूं हरियाणा और पंजाब से शराब तस्करी का बड़ा रूट बनता जा रहा है।

टीम में सहायक प्रहराधिकारी विमलेश कुमार, सिपाही इंद्रसिंह, बहादुर सिंह, मदनलाल, प्रभुसिंह, राजेश कुमार शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *