झुंझुनूं : टैंकर में शराब तस्करी:पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब, करीब 50 लाख की अवैध शराब जब्त, देर रात की कार्रवाई
झुंझुनूं : टैंकर में शराब तस्करी:पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब, करीब 50 लाख की अवैध शराब जब्त, देर रात की कार्रवाई
 
		  झुंझुनूं आबकारी पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस की आंखों में धूल झौंकने के लिए टैंकर में रखकर तस्करी की जा रही थी। पूछताछ में सामने आया है यह अवैध शराब पंजाब से भरी गई थी और गुजरात जा रही थी। नाकाबंदी कर टैंकर को एफसीआई गौदाम के पास पकड़ा गया। टैंकर की जांच की तो शराब से भरा हुआ था।

आबकारी थानाधिकारी ताराचंद जाखड़ ने बताया कि रविवार देर शाम आबकारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब से टैंकर में भरकर शराब तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही है। सहायक आबकारी अधिकारी प्रवीण कुमार, आबकारी थानाधिकारी ताराचंद जाखड़ के नेतृत्व में पुलिस लाइन के निकट नाकाबंदी की गई। इसी दौरान चिड़ावा की तरफ से आ रहे टैंकर के चालक ने नाकाबंदी देखकर टैंकर को दूर ही रोक लिया।

पुलिस को देखकर टैंकर में सवार लोग भाग गए। आबकारी पुलिस को शक होने पर टीम टैंकर के पास पहुंची और उसका ढक्कन खोलकर देखा तो उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी। टैंकर को रीको स्थित आबकारी थाने लाकर उसमें से शराब की पेटियां निकाली गई। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। यह टैंकर गुजरात नंबर का है। आबकारी अधिकारियों का कहना है कि यह पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से गुजरात ले जा रहा था। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नेटवर्क कितना बड़ा है। झुंझुनूं हरियाणा और पंजाब से शराब तस्करी का बड़ा रूट बनता जा रहा है।
टीम में सहायक प्रहराधिकारी विमलेश कुमार, सिपाही इंद्रसिंह, बहादुर सिंह, मदनलाल, प्रभुसिंह, राजेश कुमार शामिल थे।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1887568
 Total views : 1887568



