ब्लास्टिंग रुकवाने के लिए ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
ब्लास्टिंग रुकवाने के लिए ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

झुंझुनू : टोडी की आकियावाली पहाड़ी में हो रही ब्लास्टिंग से परेशानग्रामीणों की ओर से आठवें दिन भी धरना प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों नेछात्र नेता राकेश गढ़वाल के नेतृत्व में झुंझुनूं में खनिज अभियंता कोज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि पहाड़ी में ब्लास्टिंग होने से आसपासमें रहने वाले घरों के मकानों में दरारें आ चुकी हैं। हर समय हादसा होनेकी संभावना बनी रहती है
।अवैध रूप से ओवरलोडिंग डंपरों से खेतों मेंखड़ी फसल पर धूल जमा होने से बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों ने ब्लास्टिंगपर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सुभाष, राजपाल,राकेश गढ़वाल, महीपाल गढ़वाल, सीताराम मेघवाल, विनोद,वेदप्रकाश, शिशुपाल, शिशराम, बजरंगलाल, शीशराम गोदारा, कैप्टनपाबूदान सिंह, ख्याली राम गढ़वाल, जोगेंद्र आदि शामिल थे।