[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बचपन में परिवार से बिछड़ी, अब धूमधाम से विवाह:कोंचिंग इंस्टीट्यूट करवा रहा तीन अनाथ बेटियां की शादी, लोकसभा अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि होंगे शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बचपन में परिवार से बिछड़ी, अब धूमधाम से विवाह:कोंचिंग इंस्टीट्यूट करवा रहा तीन अनाथ बेटियां की शादी, लोकसभा अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

बचपन में परिवार से बिछड़ी, अब धूमधाम से विवाह:कोंचिंग इंस्टीट्यूट करवा रहा तीन अनाथ बेटियां की शादी, लोकसभा अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

कोटा : बचपन से नारी निकेतन के पली बढीं तीन अनाथ बेटियां सुनीता, मीनाक्षी और पूनम आज शादी के बंधन में बंधेगी। इस शादी में लिए जिला प्रशासन ने 2 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा है। शादी समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।संभाग स्तर पर पहली बार होने जा रहे इस विवाह आयोजन की जिला प्रशासन के निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मंगलवार को तीनों बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाई गई ।
मंगलवार को तीनों बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाई गई ।

मीनाक्षी चार-पांच साल की उम्र में परिवार से बिछड़ गई थी। उसका बचपन कोटा की विभिन्न संस्थाओं में ही गुजरा है। मूक बधिर पूनम व सुनिता पुलिस को लावारिस हालात में कोटा स्टेशन पर घूमती हुई मिली थी। मूक बधिर होने के कारण दोनों के ही घर का पता नहीं चल पाया। तीनों बेटियां सिलाई, कढाई, बुनाई के काम में पारंगत है।

नितिन विजय व स्वाती विजय द्वारा अपने माता पिता सुरेन्द्र विजय व सुशिला विजय की 50 वीं वैवाहिक वर्षगाठ के अवसर पर तीनों बालिकाओं के विवाह करवाने की जिम्मेदारी ली है।
नितिन विजय व स्वाती विजय द्वारा अपने माता पिता सुरेन्द्र विजय व सुशिला विजय की 50 वीं वैवाहिक वर्षगाठ के अवसर पर तीनों बालिकाओं के विवाह करवाने की जिम्मेदारी ली है।
मंगलवार को तीनों बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाई गई और हल्दी की रस्म भी की गई।
मंगलवार को तीनों बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाई गई और हल्दी की रस्म भी की गई।
बुधवार को मोशन एजुकेशन के रानपुर स्थित ध्रुव कैम्पस में विनायक स्थापना हुई ।
बुधवार को मोशन एजुकेशन के रानपुर स्थित ध्रुव कैम्पस में विनायक स्थापना हुई ।

मीनाक्षी अपने पसंद के लड़के के साथ शादी के बंधन में बंधेगी। उसकी बारात सवाईमाधोपुर से आएगी। मीनाक्षी का होने वाला पति घी की कंपनी में काम करता है। पूनम की शादी कोटा जिले के ग्राम अरनिया निवासी महावीर मेघवाल के साथ होने जा रही है। सुनिता का विवाह बंजरगपुरा कुन्हाडी निवासी नरेन्द्र सुवालका के साथ होने जा रहा है।

मंगलवार को तीनों बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाई गई और हल्दी की रस्म भी की गई। बुधवार को मोशन एजुकेशन के रानपुर स्थित ध्रुव कैम्पस में विनायक स्थापना हुई। रात को संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें जमकर नाच गाना हुआ।

रात को संगीत संध्या काआयोजन किया गया।
रात को संगीत संध्या काआयोजन किया गया।
हल्दी की रस्म में जमकर नाच गाना हुआ।
हल्दी की रस्म में जमकर नाच गाना हुआ।

सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सयुंक्त निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि शादी के लिए आवेदन मांगे गए थे। चयन समिति की ओर से आवेदनों की जांच पड़ताल के बाद बेटियों से राय मांगी गई। उनकी रजामंदी के बाद लड़कों से मिलवाया गया। इसके बाद शादी तय की गई। शादी का आयोजन मोशन कोचिंग संस्थान की ओर से कराया जा रहा है। नितिन विजय व स्वाती विजय ने अपने माता-पिता सुरेन्द्र विजय व सुशीला विजय की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर तीनों लड़कियों के विवाह करवाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी ली है। मेहंदी और हल्दी की रस्म की व्यवस्थाएं एलबीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से की गई।

शादी कार्यक्रम में नाचती महिलाएं
शादी कार्यक्रम में नाचती महिलाएं

नितिन विजय ने कहा कि ये सौभाग्य व संयोग की बात है कि मोशन परिवार को तीन बेटियों के विवाह का मौका मिला। तीनों बेटियां संस्कारी है, ऐसा लग रहा है उनकी बहुत अच्छे से परवरिश हुई है।समाज कल्याण विभाग व नारी निकेतन धन्यवाद जिन्होंने बेटियों की शादी करवाने का मौका दिया।

Related Articles